समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं


इटावा:- जसवंतनगर तहसील क्षेत्र के थानों में शनिवार को सामधान दिवस का आयोजन किया गया। जसवंतनगर में उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बंधु की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 6 शिकायती पत्र आए, जिनके निस्तारण के लिए एसडीएम के आदेश पर टीमें गठित कर मौके पर भेजा गया। इस दौरान मौजूद सीओ उत्तम सिंह ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि वह थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को सुनें और उसका निस्तारण करें। समाधान दिवस में जमीन संबंधित के मामले अधिक थे। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि कुछ मामलों को राजस्व विभाग की टीम ने समस्या का समाधान करा दिया बलरई थाना परिसर में समाधान दिवस के अवसर पर तहसीलदार रामानुज मौके पर रहे तहसीलदार के समक्ष सात शिकायती पत्र आये जिसमें से तहसीलदार ने अपने साथ थानाध्यक्ष बलरई देवेश शुक्ला को ले जाकर मौके पर पाँच शिकायती पत्रों का राजस्व टीम के साथ निस्तारण किया।


इटावा ब्यूरो: सुबोध पाठक