सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में जन कल्याण उपभोक्ता समिति ने किया धरना प्रदर्शन


मुज़फ्फरनगर:- सरकुलर रोड स्थित सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय पर जनकल्याण उपभोक्ता समिति द्वारा मनीष कुमार गुप्ता अधिवक्ता के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए बताया कि यहां पर सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय में दलालों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए और उनके विरुद्ध एफआईआर लिखवा कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय में धड़ल्ले से कार्यरत दलाल जिनमें परमानंद और उत्तम आदि दलाल भी उपरोक्त दलालों के अतिरिक्त सक्रियता के साथ लाभार्थियों को नियमानुसार मिलने वाले अनुदान राशि  अधिकारियों को रिश्वत दिलाए बिना पैसा पात्र मजदूरों के स्थान पर यहाँ अपात्र मजदूर  अधिकारियों एवं कर्मचारियों व दलालों के माध्यम से पात्र मजदूरों को दी जाने वाली भारी अनुदान राशि का लाभ उठा रहे हैं।श्रम आयुक्त कार्यालय में जितने भी पुराने प्रार्थना पत्र फाइलें अनुदान प्राप्ति के लिए पड़ी हैं उन पर तुरंत 1 माह के भीतर नियमानुसार कार्रवाई कर प्रार्थी गणों को सीधे कार्यालय द्वारा विधिवत सूचना उपलब्ध कराई जाए। सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय के संपूर्ण परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। सभी मांगों को लेकर आज हम लोगों ने सहायक श्रमायुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया है अगर हमारी मांगें शीघ्र ही नहीं मानी गई तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।


रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पवार