सामूहिक विवाह में 63 जोड़ों ने लिए सात फेरे


रायबरेली:- रायबरेली के लालगंज में मंडी समिति परिसर लालगंज में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में कुल 63 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। कुल 67 जोड़ों ने शादी के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें लालगंज विकास खंड के सात, सरेनी के आठ,डलमऊ के 32, दीनशाह गौरा के 11 व जगतपुर ब्लाक के 05 जोड़े ही पहुंचे कुल 63 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह कलश पूजन किया। उसके बाद गायत्री परिवार द्वारा वैवाहिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने वर वधुओं को आशीर्वाद दिया। सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह कलश पूजन किया। उसके बाद गायत्री परिवार द्वारा वैवाहिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। शांति व्यवस्था, यातायात व सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस विभाग, अग्निशमन दल, मेडिकल टीम व एंबुलेंस की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग वीआईपी के स्वागत की व्यवस्था एसडीएम लालगंज, कार्यक्रम स्थल पर शांति व्यवस्था एसडीएम डलमऊ, टेंट व पांडाल की व्यवस्था अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग, खान-पान व्यवस्था जिला कार्यक्रम अधिकारी, सभी जोड़ों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने की व्यवस्था सम्बन्धित खंड विकास अधिकारी, सफाई व मोबाइल शौचालय की व्यवस्था नगर पंचायत व जिला पंचायत राज अधिकारी, कन्याओं को नियत स्थान पर बैठाने व विवाह की व्यवस्था समाज कल्यांण अधिकारी व खंड विकास अधिकारी, वर कन्या को दिए जाने वाले उपहार वितरण की जिम्मेदारी सम्बन्धित ब्लाकों के खंड विकास अधिकारियों ने निभाई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी लालगंज जीतलाल सैनी, उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव, क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह, समाजकल्यांण अधिकारी रामचंद्र दुबे, समाज कल्याणं अधिकारी विकास सुनीता, मंडी सचिव मुकेश जायसवाल, खंड विकास अधिकारी नीरज श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव प्रकाश पांडेय, नागेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई