ऋषिकेश: फैसले के दूसरे दिन भी अलर्ट पर रही रायवाला पुलिस


ऋषिकेश:- राम मंदिर पर फैसला आने के आने के बाद भी पुलिस अलर्ट पर है। ऋषिकेश सहित रायवाला, प्रतीतनगर, हरिपुरकलां और श्यामपुर क्षेत्र में पुलिस टीम दूसरे दिन भी सतर्कता बरतते हुए गांव के चैराहों पर तैनात रही है। 


राम मंदिर मुददे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला शनिवार को आ गया था। फैसले का सभी ने स्वागत किया। वहीं रायवाला पुलिस ने थाना क्षेत्र में सभी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बनायी रखी और पुलिस टीम तैनात रही। हनुमान चैक और मुर्गी फार्म क्षेत्र को संवेदनशील मानते हुए उक्त क्षेत्र में पुलिस टीम काफी मुस्तैद दिखायी दी। सुरक्षा व्यवस्था देखते हुए पुलिस ने देर शाम तक थाना गेट, मोतीचूर चेक पोस्ट और नेपाली तिराहे पर वाहनों की सघन चेकिंग भी की। वहीं फैसले के दूसरे दिन भी पुलिस अलर्ट पर दिखाई दी।  थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि दूसरे दिन भी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया था। उन्होने बताया कि क्षेत्र में होने वाली सभी गतिविधियों पर बराबर नजरें रखी जा रही है। 


रिपोर्टर:- महेश पंवार