रोज़गार मेला: स्वामी प्रसाद मौर्य ने लाभार्थियों में वितरित किया नियुक्ति पत्र


बरेली:- क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से बरेली कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले में लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। नियुक्ति पत्र का वितरण श्रममंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के हाथों हुआ। पत्र वितरण के कार्यक्रम में श्रम मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार सेवा योजना की वेबसाइट को और उन्नत बनायेगी और आउटसोर्सिंग में होने वाली नियुक्तियां भी इसी के माध्यम से होंगी। बरेली कॉलेज में विशाल रोजगार मेले में करीब 40 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियों ने सभी क्षेत्रों के लिए छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू लिया। इस मेले में बरेली के अलावा हल्द्वानी, राजस्थान, मुरादाबाद जैसलमेर तक से छात्र-छात्राएं जॉब के लिए पहुंचे। रोजगार मेले में बीएससी, बीकॉम, बीए, बीटेक, एमबीए, बीबीए, बीसीए डिग्री धारकों के लिए इंटरव्यू हुए। सुरक्षा के लिहाज से बरेली कॉलेज में सभी क्लासेस को स्थगित कर दिया गया था। बुधवार की सुबह दस बजे से ही आईसीआईसीआई, महिंद्रा, विप्रो, एलआईसी मार्केटिंग फील्ड के लिए भी कई नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों ने इंटरव्यू किए। पुलिस के आला अधिकारी एसपी सिटी बरेली कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था देखते रहे। इस मेले में शाम तक करीब 10 हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इस मौके पर इंटरव्यू में सफल हुए अभ्यर्थियों को प्राचार्य डॉ अनुराग मोहन ने बधाई दी।बरेली कॉलेज के मैदान में लगे रोजगार मेले में बरेली और उसके आसपास के आये हुए तमाम युवाओं ने भाग लिया।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव