रोटावेटर में फँसकर युवक की हुई मौत, घर में मचा कोहराम


बरेली/मीरगंज:- तहसील मीरगंज गाँव जाम के रहने वाले राजेन्द्र शर्मा के पुत्र सतेंद्र शर्मा अपने खेत की जुताई करा रहा था तभी  वो  रोटावेटर की चपेट मे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जैसे ही सतेंद्र की मौत की खबर उनकी पत्नी पूनम को हुई वो बेहोश हो गयी  मृतक का 3 साल का बेटा अव्यांश  को देख हर किसी की आंखे भर आयी, ड्राइवर ट्रैक्टर को छोड़ फरार हो गया, परिवारवालो ने ड्राइवर के खिलाफ थाना में तहरीर दे दी है। बात सुबह की है जब सतेंद्र शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा अपने खेत पर बहरौली ग्राम के रहने वाले सत्यपाल पुत्र छेदालाल के ट्रेक्टर से जुताई करा रहा था ट्रेक्टर को बेहरौली निवासी सत्यपाल चला रहा था सतेंद्र ट्रैक्टर पर पास वाली सीट पर बैठा हुआ था तभी सतेंद्र रोटावेटर मे फँस गया जिससे सतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी जिसके बाद  चालक ट्रैक्टर को छोड़  मौके से फरार हो गया गाँव के रहने वाले एक युवक ने बताया कि उसने ट्रैक्टर चालक को खेतों की तरफ भागते हुए देखा तभी वो मौके पर पहुंचे तो देखा कि सतेंद्र मृत हालात में पड़ा हुआ था फिर उसने ग्रामीणों की इसकी सूचना दी, मृतक के पिता रिश्तेदारी मे शादी में गए हुए थे जैसे ही उसको बेटे की मौत के बारे में पता चला वो बदहवास हो गए घटना की पता खबर लगते ही सीओ जगमोहन बुटोला, प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँचे।


प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि मृतक के घरवालों ने बहरौली निवासी सत्यपाल के खिलाफ तहरीर दी है जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा