रोलबॉल विश्वकप में खेलेगी लखनऊ की बेटी 


लखनऊ:- लखनऊ के मयूर रेजीडेंसी विस्तार, इंदिरा नगर निवासी काशिका यादव सुपुत्री श्री जय प्रकाश यादव जो कक्षा 11 DPS इंदिरा नगर, लखनऊ की छात्रा हैं, का चयन आगामी 15 से 20 नवंबर तक चेन्नई में होने वाली विश्वकप रोल बॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जिसमें सभी पांच महाद्वीपों की लगभग 40 टीमें भाग ले रही हैं।


काशिका यादव इटावा में पूर्व पीआरओ और कई थानाध्यक्ष रह चुके जे.पी.यादव की सुपुत्री है काशिका यादव रोल बॉल की शानदार खिलाड़ी हैं , उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया है। अपने आकर्षक एवं दमदार  खेल के लिए काशिका को जाना जाता है। सूरत में संभावित 24 खिलाड़ियों के प्रशिक्षण शिविर में भी काशिका ने शानदार खेल दिखाकर अंतिम 12 खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई। काशिका स्केटिंग की भी शानदार खिलाड़ी हैं।


आज शाम लखनऊ रोलबॉल संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश रोलबॉल संघ के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री धीरेंद्र सचान जी ने काशिका की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी एवं लखनऊ रोलबॉल संघ की भी प्रशंसा की। लखनऊ रोलबॉल संघ के अध्यक्ष ओ०एन० पुरी, सचिव नीरज श्रीवास्तव, सह सचिव डॉ० अभय सिंह एवं आशीष सिंह, पी०एन०गिरी, उपाध्यक्ष मनोज वर्मा, संयोजक आदित्य बाजपेई, शैलेश जी एवं डॉ० पंकज वर्मा, प्रकाश जी आदि नें काशिका को विश्वकप के लिए शुभकामनाएं दीं। काशिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने रोल बॉल एवं स्केटिंग प्रशिक्षक श्री नीरज श्रीवास्तव जी तथा अपने मेंटर डॉ अभय सिंह जी को दी है।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक