रेलवे बोर्ड सदस्य के कारखाना आगमन पर होगा विरोध


रायबरेली:- रायबरेली के लालगंज में आधुनिक रेलकोच कारखाना लालगंज में रेलवे बोर्ड के रोलिंग स्टाक मेम्बर राजेष अग्रवाल का निरीक्षण 30 नवंबर अथवा 1 दिसंबर को हो सकता है। वह पहले कारखाने के महाप्रबंधक थे। कर्मचारियों ने उनके कारखाना आने पर कड़ा विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। रेलकोच बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति अध्यक्ष नैब सिंह ने कहा कि रेलवे बोर्ड सदस्य के कारखाना आने पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।बताया गया है कि नवम्बर माह में 200 रेल डिब्बा बनाकर एक नया रिकार्ड बनाया जा रहा है। रेलवे बोर्ड सदस्य 200वें कोच को हरी झंडी दिखाने आ सकते हैं। लेकिन कर्मचारी नेता निगमीकरण को लेकर अांदोलित है। वह रेलवे बोर्ड सदस्य के आगमन पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान पहले भी कर चुके हैं। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि यदि एमसीएफ आने वाले रेलवे बोर्ड के अधिकारी निगमीकरण रद्द होने का पत्र  लेकर आयेंगे तो उनका स्वागत किया जाएगा। रितुराज शुक्ला ने कहा कि एमआरएस रेलवे बोर्ड का जोरदार विरोध किया जाएगा। कड़े विरोध प्रदर्शन के द्वारा रेलवे बोर्ड को संदेश्ज्ञ दिया जाएगा कि यदि निगमीकरण वापस न लिया गया तो अंदोलन को और तेज किया जाएगा। कर्मचारी नेता आदर्श सिंह बघेलए रूकमकेष मीना आदि ने कहा कि कोच परिवार सहित आसपास के जमीन देने वालो का भी सहयोग मिल रहा है। उनको साथ लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।


रायबरेली ब्यूरो: अभिषेक बाजपेयी