रेल राज्य मंत्री ने मलाजनी पर अधोनिर्मित पुल और निर्माणाधीन रेल्वे ट्रेक का किया निरीक्षण


इटावा:- जसवंतनगर में भारत सरकार के रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अगडी ने आज भतौरा के समीप बन रहे अधोगामी रेलवे पुल का निरीक्षण किया और अधिकारियो से पूछताछ की उन्होने पत्रकारो के जवाव मे बताया कि भारत में बुलेट ट्रेने 2023 तक रेलवे ट्रेक पर दौडने लगी इसका काम जोरो पर चल रहा है यही हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है।


उन्होने कहा कि जो यह फ्रेटकोरिडोर बन रहा है इसके बनने से रेलवे की गति को काफी इजाफा होगा। और मालगाडियो के आवागमन में वढोतरी होगी मालगाडियो को अपने गन्तब्य स्थान पर पहुॅचने में ज्यादा समय लगता था इस कोरीडोर के निर्माण के बाद समय की वचत होगी और जब मालगाडियो का यह कोरीडोर अलग बनकर चालू हो जायेगा तो दिल्ली हावडा रेल मार्ग पर चलने वाली पेंशेजर व एक्सप्रेस ट्रेनो की संख्या बढाई जायेगी व उनकी गत मे जो विराम लगता था बह विराम नही लगेगा ओर यात्री अपने समय से अपने गन्तब्य पर पहुॅचेगे मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने वुलेट ट्रेन का सपना देखा है उस सपने को 2023 तक पूरा कर लेंगें और भारत के प्रत्येक रेलमार्ग पर हमारे देशवासियो को बुलेट ट्रेन में यात्रा करने का सुनहरा मौका मिलेगा।  फ्रेड कोरीडोर पर गाजियाबाद से लेकर भदान तक आवागमन जारी हे और दिसम्वर तक एक रेलवे ट्रेक भदान से मुगलसराय तक का काम समाप्त हो जायेगा। जिससे यह ट्रेक शुरू हो जायेगा।


उन्होने एक प्रश्न के उत्तर में अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है इस फैसले की देश विदेश मे काफी सराहना की जा रही है उन्होने कहा कि यहा पर विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाया जायेगा जिससे की देश विदेश के लेग यहा पर भगवान राम के दर्शन करने पहुॅचेगें उन्होने सभी वहा मौजूद अधिकारियो को बधाई दी जिसप्रकार उन्होने बहा दिन रात काम करके इस निर्माण की प्रक्रिया को पूरा कर रहे है उन्होने एनटीसी मशीन जो रेलवे लाइनो का पटरियो को विछाने का काम कर रही है उसका भी निरीक्षण किया इस दौरान उनके साथ रेलवे विभाग के सदस्य वृजेश पाण्डये, राकेश पाण्डेय, श्रवण कुमर सिंह के अलावा एमडी अशुमान शर्मा, सीजीएम अतुल खरे, डीआरएम अभिताप, एएम इंफ्राट्रेक के प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। 


इटावा ब्यूरो: सुबोध पाठक