वैज्ञानिक अविष्कारों के साथ ही जल संरक्षण भी बेहद जरूरी - जिलाधिकारी जेबी सिंह
इटावा:- राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी 2019 का आयोजन आज सनातन धर्म इंटर कालेज में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिलाधिकारी इटावा जे बी सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप मे पधारे सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र नाथ शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा राजू राणा
डॉ मुकेश यादव जिला समन्वयक विज्ञान क्लब इटावा ,प्रधानाचार्य सनातन धर्म संजय कुमार शर्मा संयोजक विज्ञान प्रदर्शनी 2019 ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण कर व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। उद्घाटन सत्र में जिलाधिकारी इटावा ने छात्र छात्राओ के समक्ष अपने सम्बोधन में कहा की विज्ञान के दो महत्वपूर्ण पहलू होते है विकास और विनाश अब ये हम सबको सोचना होगा कि जो भी अविष्कार है वह भविष्य में उपयोगी होगा या अनुपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि, आज देश मे पराली की समस्या भी इसी आधुनिक विकास की ही देन है ।
हमे देश के विकास व समाज हित को ध्यान में रखकर ही कुछ खोज करनी चाहिये । उन्होंने जल संरक्षण की वैश्विक समस्या पर भी नन्हे वैज्ञानिकों का ध्यानाकर्षण किया। बाद में विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ करते हुये उन्होंने विभिन स्टालों पर जाकर सभी नन्हे वैज्ञानिकों के विभिन्न मॉडल्स को देखा और उनसे विस्तार से चर्चा भी की।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने कहा कि यह युग विज्ञान का युग है एवं विज्ञान के बिना हमारा जीवन ही असंभव है अतः हमें अपनी सोच वैज्ञानिक विचार व उसकी सामाजिक उपयोगिता के साथ विकसित करनी चाहिये साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चो को उनकी विशेष रुचि के साथ आगे बढ़ाने में उनके शिक्षक उनकी मदद करे, छात्र जिस गतिविधि में रुचि ले उसे उसके लिये ही प्रोत्साहित किया जाना चाहिये। प्राचार्य डायट ने बच्चों को प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्य परिषद के मंत्री संजय कुमार शर्मा ने कहा कि,आज मुझे बेहद खुशी है कि जनपद इटावा के प्रतिभाशाली वैज्ञानिक प्रतिभाओं को एक साथ संजोने का सौभाग्य इस बार मुझे मिला है में सभी जनपद प्रदर्शनी में आये सभी प्रतिभागियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाये देता हूँ व साथ आये सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार की तरफ से स्वागत करता हूँ।
समन्वयक जिला विज्ञान क्लब इटावा डॉ मुकेश यादव ने छात्र छात्राओ को उनके जीवन मे विज्ञान की उपयोगिता व विज्ञान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया । कार्यक्रम का संयोजन संजय शर्मा महामंत्री प्रधानाचार्य परिषद व प्रधानाचार्य सनातन धर्म इंटर कॉलेज इटावा ने प्रदर्शनी में आये अतिथियों का माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
विज्ञान प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में श्री अरुण कुमार वर्मा प्राचार्य केके डिग्री कॉलेज इटावा, गायत्री, विभा सिंह डाइट प्रवक्ता इटावा, पूनम वर्मा प्रवक्ता जीजीआईसी इटावा, पर्यावरणविद, ओशन महासचिव, डॉ आशीष त्रिपाठी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के समापन सत्र में सर्प मित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने सर्प पहचान दंश बचाव व उनके पुनर्वास विषय पर विशेष आमंत्रित व्याख्यान भी दिया ।
द्वितीय सत्र में परिणाम की घोषणा में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान हरशू शर्मा, आदर्श कुमार लोकमान्य रूरल इंटर कॉलेज महेवा, द्वितीय स्थान रजत सिंह कुनाल दास जनता विद्यालय इंटर कॉलेज बकेवर, तृतीय स्थान आर्यन शाक्य अरशद खान एचएमएस इस्लामियां इंटर कॉलेज इटावा को मिला वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान रहनुमा अजरा चित्रगुप्त इंटर कॉलेज इटावा, द्वितीय स्थान मुस्कान, निखिल कुशवाह आर्ची सोनी सनातन धर्म इंटर कॉलेज इटावा, तृतीय स्थान अमित कुमार अंकुश कुमार कुंवर मन भावती जन सहयोगी इंटर कॉलेज बसरेहर इटावा को मिला।
कार्यक्रम का संचालन अखिलेश कुमार शुक्ला ने किया इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद, डॉ उमेश यादव, पूरन सिंह पाल, गुफरान अहमद, शिव शंकर त्रिपाठी, प्रवेंद्र सिंह, अंकित यादव, उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अरविंद त्रिपाठी, धर्मेंद्र कुमार चौधरी, श्रीमती स्मिता, अवधेश कुमार, दिनेश सिंह चौहान, मेजर सुशील दुबे, आनंद यादव, सुनील कुमार, सुरेश कुमार, कृष्ण कुमार, कुलदीप कुमार, विनय कुमार, मनोज कुमार ,राजेश चौधरी, नंदनी, आलोक बिधौलिया, जितेंद्र प्रताप सिंह, अखिलेश बाबू, मनोज कुमार दीपक दुबे, अमित दुबे, आदि ने सहयोग किया।
रिपोर्टर:-डॉ आशीष त्रिपाठी