बरेली:- रामगंगा नदी किनारे सजा चौबारी मेला रविवार से पूरी रंगत में आ गया। रावटियां, दुकानें, नखासा, झूले, तमाशे के साथ ही रौनक भी बढ़ गई। 12 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के मुख्य स्नान पर्व पर हजारों स्नानार्थी उमड़ेंगे। इसके प्रशासन ने घाट की साफ-सफाई की। पुलिस की अस्थाई चौकी भी बनाई गई है। मेले की खासियत यह है कि यहां गृहस्थी का सारा सामान मिलता है। इसमें हंसिया, सिल बट्टे, बर्तन, रजाई गद्दे, चादर बिसातखाने आदि सब सामान। इस बार पुल के दूसरी तरफ दुकानें नहीं लगीं, क्योंकि निर्माण कार्य चल रहा है। मेला कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है कि सोमवार की रात से ही स्नानार्थी पहुंचने लगेंगे।
घुड़दौड़ में हरदोई के बाबूराम का घोड़ा जीता
चौबारी मेले में घोड़े आकर्षण का केंद्र रहते हैं। कई जिलों से घोड़े आते हैं। रविवार को 40 व 45 हजार रुपये के दो घोड़ों की बिक्री भी हुई। घुड़दौड़ प्रतियोगिता हुई, जिसमें हरदोई के बाबूराम का घोड़ा जीता।
कमेटी ने जमा किए आठ लाख
मेला कमेटी के प्रबंधक प्रधान जयवीर सिंह ने बताया कि प्रशासन हर साल मेला व्यय के नाम पर मोटी रकम कमेटी से लेता है। इस बार आठ लाख जमा कराए गए है। चौबारी मेले में रविवार शाम को कौमी सद्भावना समिति ने साईं संध्या आयोजित की। विनीता मेमोरियल सोशल कल्चरल एजूकेशनल सोसायटी व गंगा माता बचाओ अभियान समित ने मेले में पूछताछ केन्द्र खोले गए। जिला कल्चरल एसोसिएशन ने नाटक का मंचन किया।
पड़ गया हवा से पाला
चौबारी मेले में रौनक बढ़ रही है। घुड़दौड़ इसका प्रमुख आकर्षण है। एक से बढ़कर एक घुड़सवार यहां आते हैं। धूल उड़ाते घोड़े हवा से बात करते नजर आते हैं- अजय शर्मा
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव