राजस्व विभाग की टीम ने बाबूराम नगर में तालाब पर बने अवैध निर्माण को किया चिन्हित


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी में उपजिलाधिकारी मीरगंज के दिशा निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने फतेहगंज पश्चिमी बाबूराम नगर के पास तालाब पर अवैध बने अवैध निर्माण का निरीक्षण कर चिन्हित किया। कस्बे के मोहल्ला साहूकारा के कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल एसडीएम तहसीलदार सहित आला अधिकारियों से तालाब पर कब्जा कर बने अबैध निर्माण की पैमाइश कराने के लिए शिकायत की थी। एसडीएम के आदेश पर बुधवार को राजस्व विभाग की टीम बाबूराम नगर में पहुंच गई और तालाब के गाटा संख्या 502 की पैमाइश की। वहाँ से निकल रहे रास्ते को नापने के बाद तालाब पर बने दर्जनों मकानों को चिन्हित किया और एसडीएम को रिपोर्ट भेज दी।टीम में अधिशासी अधिकारी आलोक वर्मा, कानूनगो ब्रज कुमार, लेखपाल धर्मपाल, रविंद्र शर्मा, विवेक कुमार आदि थे।


बरेली ब्यूरो:-कपिल यादव