पुलिस पर सांठगांठ का आरोप, थाने के बाहर पीड़ितो ने किया प्रदर्शन


खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजानपुर से कार सवार बदमाश पिस्टल की नोक पर की युवक के अपहरण की नाकाम कोशिश...


अलीगढ़:- अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजानपुर निवासी अंकित चौहान पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह चौहान शनिवार की रात्रि घर के बाहर खड़ा हुआ था तभी एक स्कॉर्पियो सफेद रंग की आई और उसमें सवार बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर अंकित को गाड़ी में डाल लिया और शिवाला नहर की तरफ ले गए अंकित के शोर मचाने पर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो का पीछा किया और अपने को घिरता हुआ देख बदमाशों ने गाड़ी को तेज गति से कच्चे रास्ते पर दौड़ा दिया थोड़ी सी दूरी पर ही चलकर गाड़ी एक गड्ढे में फस गई और उसमें से दो बदमाश उतरकर मौके से फरार हो गए बाक़ी दो बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोच लिया।


ग्रामीणों ने अंकित को सकुशल बरामद कर लिया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो और दोनों बदमाशों को दबोच कर थाने ले आए पीड़ित ने कोतवाली में रात ही में तहरीर दे दी थी पीड़ित परिवार के साथ आज शाम थाने पहुंचा तो थाने में ना स्कॉर्पियो थी ना बदमाश थे।


पीड़ितों ने थाने के बाहर प्रदर्शन कर पुलिस पर सांठगांठ कर आरोपियों और गाड़ी को छोड़ने का आरोप लगाया है वहीं पूरे मामले पर खैर कोतवाली इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा का कहना है कि इन दोनों परिवारों का विवाद है उसी के चलते शराब पीते समय इन लोगों में झगड़ा हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर शांति भंग के आरोप में जेल भेज दिया है।


रिपोर्टर:- लक्ष्मन सिंह राघव