मुज़फ्फरनगर:- दरअसल पूरा मामला थानां खतौली क्षेत्र का है जहां कुछ दिन पूर्व एक कैंटर चालक की अज्ञात लुटेरों ने लूट के पश्चात हत्या कर कैंटर चालक का शव उसी के कैंटर में टमाटर के कैरेट के नीचे छिपाकर फरार हो गए थे, वही खतौली पुलिस ने खतौली मंडी में संदिग्ध खड़े कैंटर को कब्जे में लेकर थानां भिजवा दिया था, जिस पर बंदरो ने छोटे हाथी में रखी टमाटर की कैरेट में उथल पुथल कर दी थी, जिसके पश्चात कैंटर चालक का शव दिखाई दिया था, इस ब्लाइंड केस के खुलासे के लिए एसएसपी अभिषेक यादव ने खतौली पुलिस के साथ साथ क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया था, इसी केस का आज पुलिस लाइन स्तिथ सभागर कक्ष में एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन एक कैंटर चालक की लूट के बाद हत्या कर दी गयी थी इसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम अज्जू पुत्र फैजान राणा निवासी मुस्तफा मस्जिद, सलमान पुत्र सरफराज निवासी कुंगर पट्टी, बिलाल पुत्र शकील निवासी कुंगर पट्टी सुजडू को गिरफ्तार किया गया है जो तीनों ही आरोपी शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले है।पकड़े गए आरोपियों के पास से कैंटर चालक से लूटी गई रकम 83500 रुपये नगद, म्रतक का मोबाइल व म्रतक के अन्य कागज बरामद किए गए है।पकड़े गए आरोपियों से जब सख्ताई से पूछताछ की गई तो पकड़े गए अभियुक्तो ने बताया कि म्रतक जावेद उनके यहां से टमाटर ले जाने का कार्य करता था, ओर एक मोटी रकम भी रोज लेकर जाता था, हम लोगो ने अपनी अय्याशी के लिए इस लूट की घटना को अंजाम दिया और हमारी पहचान न हो इसके लिए हम लोगो ने पैसे लूटने के पश्चात उसकी हत्या कर टमाटर के कैरेट के नीचे शव को छुपा दिया था। आज इस हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है और जेल भेजा जा रहा है।
मुजफ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ0 फल कुमार पँवार