पुलिस की शह पे चल रहा अवैध नशे का कारोबार, हेल्पलाइन नंबर पे सूचना देने पर भी नहीं होती कार्यवाही


मुज़फ्फरनगर:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली को पलीता लगा रहे कुछ थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी, ग्राम कुकड़ा में पुलिस की मिली भगत से फल फूल रहा अवैध चरस व भांग का कारोबार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर भी सूचना देने के बाद भी नही हुई कोई भी कार्यवाही, सूचना देने वाले युवक ने जिलाधिकारी कार्यलय पहुँच इन अवैध कारोबारोपियो पर उठाई कार्यवाही की मांग।


कचहरी परिसर स्तिथ जिलाधिकारी कार्यलय पर थानां नई मंडी क्षेत्र के कुकड़ा गांव का निवासी युवक पहुँचा ओर उसने बताय की कुकड़ा में अवैध तरीके से नशे का कारोबार किया जा रहा है जैसे गांजा, नशे की गोलियां, नशे के इंजेक्शन ये सब बेचे जा रहे है। ये पांच युवक है जो इस तरह नशे का कारोबार पुलिस की मिली भगत से कर रहे है, इनमे एक मेरा भाई भी था जो इस तरह का कारोबार करता था, लेकिन पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन बचे हुए आरोपियों को पुलिस के द्वारा अभी तक नही भेज गया, ओर उन बचे हुए आरोपियों ने पुलिस की मिलीभगत से अपना नशे का कारोबार जोड़ रखा है।मेरे द्वारा भी कई मरतबा इस अवैध कारोबार के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी किए गए हेल्पलाईन नंबर पर सूचना दी गयी लेकिन कोई भी कार्यवाही नही की गई। वही अगर मेरे द्वारा इस अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस को सूचना दी जाती है तो पुलिस के द्वारा उल्टा मुझे ही टॉर्चर किया जाता है,जबकि में इस तरह का कोई भी अवैध कारोबार नही करता। एक मर्तबा मेरे द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पहुँची पुलिस ने घर पर आरोपियों के छापा मारा था जहां पर पुलिस को नशे की गोलियां व अन्य सामान भी मिला था लेकिन पुलिस ने उस समान को जब्त करने के बाद भी आरोपियों के विरूद्ध कोई भी कार्यवाही नही की। अगर हम बात करे नशे की मुज़फ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी हर क्षेत्र में नशे के खिलाफ जोरो से अभियान चलाया हुआ है, जिस पर प्रत्येक दिन किसी न किसी थाने से कोई न कोई आरोपी नशे का गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। लेकिन नशे के खिलाफ इस तरह की कार्यवाही होना और नशे के खिलाफ युवक का जिलाधिकारी कार्यलय पर आकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करना कहि न कही अपने आप मे एक बड़ा सवाल है।



मुजफ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ0 फल कुमार पँवार