पुलिस के साए में निकला बारावफात का जुलूस


रायबरेली:- रायबरेली के लालगंज नगर के विभिन्न मार्गां पर बारावफात का जुलूस निकला। पुलिस प्रशासन इसको लेकर पूरी तरह से सतर्क रहा। सुबह रामलीला मैदान के निकट स्थित अच्छीजान व कांचमील मस्जिद के साथ अलीनगर से बारावफात का जुलूस निकला। जो नगर के मेनरोड़, यशपाल कपूर मार्ग, गांधी चौराहा, बेहटाचौराहा, चिकमंडी होते हुए वापस अपने अपने स्थान पहुंचा। लोगों ने मोहम्मद साहब के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया। पुष्पों की बौझार की गई। इस मौके पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने हिंदू समुदाय के लोगों के माला पहना कर स्वागत की भी किया। कौमी एकता की मिशाल दिखने वाले जुलूस में जहां धर्म से सम्बन्धित झंडे थे वहीं तिरंगा झंडा भी फहराता रहा। एसडीएम जीतलाल सैनी, क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम व कोतवाल विनोद सिंह को माला पहना कर सम्मानित किया गया।जूलूस के दौरान इस मौके पर अबरार, याकूबर, इमरान, इरफान, खलील आदि अल्पसंख्यक समुदाय के भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- अभिषेक बाजपेयी