प्रदेश की सभी जर्जर चीनी मिलों को अपग्रेड करना सरकार की प्राथमिकता - सुरेश राणा


बागपत:- आगामी 4 तारीख को प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ बागपत के रमाला में रमाला सहकारी चीनी मिल के विस्तारीकरण का उद्धघाटन करेंगे इसी सिलसिले में मुख्य मंत्री की सभा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि कृषि और किसान सरकार के एजेंडे में है किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा सरकार इसी नीति पर काम कर रही है गन्ना मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी जर्जर चीनी मिलों को आवश्यकतानुसार अपग्रेड किया जाएगा गन्ना भुगतान को लेकर गन्ना मंत्री ने कहा कि दशकों में पहली बार किसानों को गन्ने का अधिकतम भुगतान किया गया है बसपा सरकार में 19 चीनी मिलें बंद हुई तो सपा के समय मे 10 चीनी मिल बंद हुई जबकि योगी सरकार में 7 नई चीनी मील लगाई गई है।


आपको बता दे कि रमाला सहकारी चीनी मिल में विस्तारीकरण के साथ 27 मेगावाट बिजली उत्पादन सयंत्र का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा 4 नवम्बर में किया जाएगा।


रिपोर्टर:- विवेक कौशिक