पूर्वी सीमांत फ्रंटियर को वेस्ट मार्चिंग कंटिजेंट की ट्रॉफी से गया नवाजा


बरेली:- 24 अक्टूबर सन 1962 को भारत चीन सीमा सुरक्षा की संवेदनशीलता को मद्देनजर रखते हुए भारत तिब्बत सीमा पुलिस का गठन किया गया था। 24 अक्टूबर को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा अपना 58 वा स्थापना दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। वर्तमान में यह वल काराकोरम दर्रा से अरुणाचल प्रदेश में लिपुलेख दर्रा तक की लंबाई पर फैली सीमा की रक्षा करता है। अति दुर्गम उच्च तुंगता वाले क्षेत्रों के अतिरिक्त यह बल अति संवेदनशील नक्सल विरोधी अभियान आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी व भारतीय मिशन अफगानिस्तान में भी तैनात है। लखनऊ में स्थित पूर्वी फ्रंटियर मुख्यालय के अधीन क्षेत्रीय मुख्यालय एवं वाहिनीयों से चुनिदा कर्मियों के एक दल ने भाग लिया। फ्रंटियर के अधीन वाहिनीयों से सर्वश्रेष्ठ कर्मियों का चुनाव कर एक चुनिदा कर्मियों का दस्तावेज तैयार करने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय मुख्यालय बरेली एवं तृतीय वाहिनी को सौंपी गई। इस कार्य को अंजाम देते हुए मुख्य कंटिजेंट में अधिकारी-01, अधि0 अधि0-04 एवं अन्य 60, कुल-65, स्की दस्ता में अधिकारी-01, अधि0 अधि0-01 एवं अन्य कर्मी 10, कुल-14, महिला दस्ता जिसमें अन्य कर्मी 10, कराटे टीम में अन्य कर्मी- 5 , कुल-06,पैरा टीम में अधि0 अधि0 अन्य कर्मी 5, कुल-06 के साथ-साथ बैंड प्लाटून के 14 कर्मियों का चुनाव किया गया। जिनके द्वारा बल के 58 वें स्थापना दिवस परेड में आए अन्य सेंटरों से पूर्वी फ्रंटियर की परेड द्वारा अपने उत्कृष्ट ड्रिल से वेस्ट कंटिजेंट की ट्रॉफी से नवाजा गया। परेड का भव्य स्वागत बुखारा कैंप में किया गया। इस अवसर पर एपीएस निम्बाडिया, उप निरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बरेली द्वारा परेड कंटिजेंट को संबोधित करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु कहा गया। उन्होंने कहा कि शिखर पर पहुंचना है तो आसान होता है किंतु उस शिखर पर अपनी पकड़ बना कर रखना असली चुनौती होती है। सम्मान समारोह में परेड कंटिजेंट में सम्मिलित सभी पदाधिकारियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जी एन कमांडेंट, स्टाफ क्षेत्रीय मुख्यालय बरेली जिजु एस कमांडेंट तृतीय वाहिनी, आर एस भारती वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के साथ-साथ क्षेत्रीय मुख्यालय एवं तृतीय वाहिनी में तैनात अधिकारियों एवं परेड कमांडर संदीप कलकल, सहायक कमांडेंट 11वीं वाहिनी एवं परेड के अन्य प्रतिभागियों ने भी भाग लिया।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव