प्लॉट पर मकान नहीं बनने दे रहे दबंग, विधवा दर-दर भटक रही न्याय के लिए


अलीगढ़:- अलीगढ़ खैर कोतवाली के थाना दिवस में गांव अर्राना की विधवा पीड़िता महिला रामबेटी ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उसको एसडीएम द्वारा 100 गज का प्लॉट आवंटित किया गया था अब प्लॉट पर मकान नहीं बनने दे रहे दबंग इसकी शिकायत पीड़िता कई बार तहसील और थाने पर शिकायत कर चुकी है लेकिन पीड़िता को नहीं मिला न्याय पीड़िता ने आज फिर थाना दिवस में दबंगों लोगो के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़िता की शिकायत पर एसडीएम खैर अंजुम बी ने महिला को न्याय का भरोसा दिलाया है।


रिपोर्टर:- लक्ष्मन सिंह राघव