पीस कमेटी की बैठक में उठा शांति एवं सुरक्षा को लेकर टीमें गठित करने का मुद्दा


रायबरेली:- कोतवाली परिसर लालगंज में पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया। बारावफात त्यौहार को लेकर क्षेत्राधिकारी ने स्पष्ट किया कि न तो डीजे बजाने की अनुमति दी जाएगी और न ही मार्ग परिवर्तन करने की। सीओ लक्ष्मीकांत गौतम ने कहा कि स्पीकर भी बिना अनुमति नही बजाए जाएंगे। अनुमति मिलने के बाद भी उनकी आवाज न्यायालय के निर्देशानुसार निर्धारित मानक के अंतर्गत ही बजाई जाएगी। लालगंज कस्बा समेत सेमरपहा दो ही जगहों से जुलूस निकलने की बात कही गई। सीओ ने सर्वाच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या मामले में आने वाले निर्णय को लेकर कहा कि सभी लोग न्यायालय के आदेश का सम्मान करें। जातिगत भावना से परे हटकर कोर्ट के आदेश को मानें। अफवाह फैलाने अथवा अराजकता फैलाने वाले की तत्काल सूचना दे कडी कार्रवाही की जाएगी। एसडीएम जीतलाल सैनी ने कहा कि संविधान का अनुपालन कराने वाली सर्वाच्च संस्था सुप्रीम कोर्ट है। उसके आने वाले आदेश का सभी सम्मान करते हुए पालन करें। इस मौके पर गणमान्य लोगों की टीमें भी गठित करने की बात कही गई। यह टीमें आयोध्या मामले में निर्णय आने के बाद अपने अपने मोहल्लों में नजर रखेंगी। लोगों के मध्य आपसी सामन्जस्य बनाने के साथ ही किसी के द्वारा अफवाह फैलाने या अराजकता करने पर तत्काल पूलिस को सूचना देंगी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा, सभासद सतीश महाजन, महेश सेनी, राघवेंद्र सूर्यवंशी, गोपाल बाबू, पूर्व प्रधान वृंदावन यादव, लक्ष्मी यादव, डा.राजू, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- अभिषेक बाजपेयी