मुजफ्फरनगर:- मुजफ्फरनगर में भीषण दर्दनाक सड़क हादसे से 2 बाइक सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत।पीडब्ल्यू डी विभाग की लापरवाही से हुआ बड़ा सड़क हादसा।निर्माणाधीन पुलिया से रोज हो रहे हादसे।पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आपको बता दे की मामला थाना बुढाना के बड़ौत मार्ग का है जहाँ पीडब्लूडी विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने दो बाइक सवार देर रात्रि में बुढाना की ओर से बागपत जा रहे जिसमे दोनो बाइक सवार टूटी हुई पुलिया के कोई संकेत ना होने की वजह से निर्माणधीन पुलिया से जा टकराये जिससे दोनों बाइक सवार लोकेश पुत्र सतपाल निवासी सरधना,नीलू पुत्र कदम निवासी नया गांव(बागपत), खलील पुत्र जमील निवासी सोरम(शाहपुर) की मोके ही मौत हो गई।वही सुबह घूमने गए राहगीरो ने पुलिस को सूचना दी मोके पर पहुंची पुलिस ने मृतको को सीएचसी बुढाना पहुंचाया जहॉ डॉक्टरों तीनो मृतको को पीएम के जिला चिकित्सालय के भेज दिया।
मुजफ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ0 फल कुमार पँवार