इटावा:- जसवंतनगर में कोतवाली के नवनिर्मित सभागार में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर आज के परिवेश में पत्रकारिता विषय पर एक गोश्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारों को पुष्पों व मालाओ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बंधु व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी उत्तम सिंह ने आज के परिवेश में पत्रकारिता विषय पर अपना वक्तव्य दिया। कार्यक्रम के समापन के दौरान उपस्थित पत्रकारों को अतिथियों सहित थाना प्रभारी अनिल कुमार द्वारा गुलदस्ते व पुष्प मालाओ से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप जलाकर की। कार्यक्रम में दिये अपने वक्तव्य में एसडीएम ने कहा कि आज के परिवेश में पत्रकारिता जहां पहले से सरल हुई है वही कुछ सावधानीयां बरते की भी आवश्यकता है। इसी कड़ी में सीओ ने बोलते हुए कहा कि आज के परिवेश में पत्रकारिता हाइटेक रूप ले चुकी है। उन्होने पत्रकारों के विपरीत परिस्थितियों व संसाधनों के अभाव के बावजूद खबरों की कवरेज की सराहना की। उन्होंने कहा, पत्रकारों को कोई मानदेय नही मिलता कुछ समाचार पत्र देते भी है तो महज औपचारिकता पूरी करते है। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने अपने सबोधन में बोलते हुए पत्रकारों का दर्द बयान करते हुए कहा कि जब कोई किसी पत्रकार को छोटा या अपशब्द कहता है तो हमें पीडा होती है हमे अपने सभी भाईयों को साथ लेकर आगे बढ़ाना है पत्रकारिता में गुटबाजी व चाटुकारिता के लिए कोई स्थान नही है। इतिहास साक्षी है कि देश की स्वतंत्रता एवं लोकतंत्र की स्थापना में कलमकारों एवं साहित्यकारों का अतुलनीय सहयोग रहा है। इसलिए पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। इस अवसर पर अन्य अफसरों व सम्मानित नागरिकों सहित पत्रकार अनुराग गुप्ता, यशवंत चतुर्वेदी, सुबोध पाठक, ब्रजेश यादव, प्रदीप यादव समेत मो0 आसिफ खान आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक