परिषदीय विद्यालयों में लर्निंग आउटकम आधारित परीक्षा हुई संपन्न


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी, परिषदीय स्कूलों में लर्निंग आउटकम आधारित परीक्षा शुक्रवार को संपन्न हो गई। जिस परीक्षा के लिए महीने से तैयारी चल रही थी, तमाम छात्र तो उसका नाम भी नहीं बता पाए। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा स्कूलों के छात्र-छात्राओं में लर्निंग आउटकम्स का उपलब्धि स्तर ज्ञात किया जाना है। इसके लिए पूरे प्रदेश में परीक्षा कराई जा रही है। इसके लिए हर स्कूल में एक पर्यवेक्षक और उनको चेक करने के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए थे। जहां बनकर गए पर्यवेक्षक टशन में दिखाई दिए। बरेली में 2099 प्राथमिक, 794 उच्च प्राथमिक और 18 बा स्कूलों के कक्षा पांच से लेकर आठ तक के बच्चों की परीक्षा संपन्न हो गई। इसी क्रम में ब्लॉक के 98 प्राइमरी स्कूल 30 उच्च प्राथमिक स्कूल ब एक कस्तूरबा स्कूल में परीक्षा कराई गई जिसमें नोडल अधिकारीयो ने विद्यालयों को चेक किए। ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी बबिता सिंह ने कई विद्यालयों को चेक किया। जहां पर सभी कुछ ठीक ठाक मिला। नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए सुबह से ही स्कूलों के निरीक्षण किये गए। छात्रों के बस्ते कक्षा कक्षों के बाहर रखवा दिए गए। परीक्षा 12 बजे खत्म हुई। परीक्षा समाप्ति के एक घंटे के अंदर उत्तर पुस्तिकाओं को संकलित कर सील बंद पैकेट बीआरसी केंद्र पर जमा हुए।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव