परिषदीय खेलकूद प्रतियोगिताएं धूमधाम से हुई संपन्न


बरेली/मीरगंज:- राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज मीरगंज में ब्लॉक मीरगंज के डेढ़ सौ से अधिक परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के विजेताओं की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन विकासखंड स्तर पर किया गया। माँ सरस्वती की वंदना के बाद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ सुरेश चंद्र तोमर के द्वारा विधिवत रूप से किया गया थोड़ी बहुत अव्यवस्थाओं के बीच प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक स्तर पर अलग अलग 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर लंबी कूद खो खो गोला फेक चक्का फेंक कबड्डी आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया देर सांय तक विभिन्न प्रतियोगिताएं उत्साह पूर्वक चलती रही ग्रामीण परिवेश के सैकड़ों बच्चों ने उल्लास के साथ प्रतिभाग किया। पुरस्कार वितरण खंड शिक्षा अधिकारी मीरगंज शेर सिंह तथा राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सुरेश चंद्र तोमर के द्वारा किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ एबीआरसी लाल बहादुर गंगवार अन्य एबीआरसी डॉक्टर देवेंद्र गंगवार राजेश मिश्रा राजेश रस्तोगी जेपी तिवारी आदि ने सम्मिलित होकर समस्त विजेताओं को पुरस्कार बांटे कार्यक्रम का संचालन  शिक्षक नेता अरुण मिश्रा  तथा लाल बहादुर गंगवार के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर दौड़ में ओमवती हुर्रुरी प्रथम काजल द्वितीय बालक वर्ग में अरविंद प्रथम फरीद द्वितीय बबलू तृतीय रहे 100 मीटर में बालक वर्ग अयान प्रथम फहीम द्वितीय राशिद तृतीय बालिका वर्ग में आर्मीन प्रथम सानू द्वितीय हेमलता तृतीय रही 200 मीटर रेस में अमरपाल प्रथम अली हसन द्वितीय संतोष तृतीय बालिका वर्ग में रिफा प्रथम अरविंद द्वितीय किरण तृतीय 400 मीटर में फहीम प्रथम करतार सिंह द्वितीय अली हसन तृतीय बालिका वर्ग में काजल प्रथम सोना भी द्वितीय हिना तृतीय रही लंबी कूद में सुमित प्रथम अनाम द्वितीय सोनू तृतीय बालिका वर्ग में अनु प्रथम शिफा द्वितीय किरण तृतीय रही खो खो में सिधौली प्रथम तुरई द्वितीय सिमरिया तृतीय रहा इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक स्तर पर 100 मीटर में अंकित प्रथम सुमित द्वितीय मुद्दीन तृतीय बालिका वर्ग में राजिया प्रथम अर्शी द्वितीय शिवानी देवी तृतीय 200 मीटर दौड़ में सूरज प्रथम रहमान द्वितीय विजय तृतीय बालिका वर्ग में राधा प्रथम सुमन द्वितीय दीक्षा तृतीय रही 400 मीटर दौड़ में विपिन प्रथम रवि द्वितीय अनीस तृतीय बालिका वर्ग में स्वाति प्रथम अनीता द्वितीय पूजा तृतीय लंबी कूद में पंकज प्रथम तेजपाल द्वितीय विपिन तृतीय बालिका वर्ग में चाइना प्रथम पूजा द्वितीय स्वाति तृतीय चक्का फेंक में नईम प्रथम फैजान द्वितीय विपिन तृतीय बालिका वर्ग में अनारकली प्रथम कामिनी द्वितीय शिवानी तृतीय रही गोला फेंक में नईम प्रथम फैजान द्वितीय विपिन तृतीय इसी प्रकार बालिका वर्ग में स्वाति प्रथम सादिक द्वितीय शिवानी तृतीय रही कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विशेष रूप से डॉ रोहतास गंगवार जाबिर हुसैन राघवेंद्र गंगवार संतोष कुमार घनश्याम मौर्य नीरज गंगवार रश्मि नीलम श्रीवास्तव आरती द्विवेदी नेहा गर्ग नरेंद्र पाल सिंह शैलेंद्र सिंह अहमद हुसैन जगदीश कुमार आदि शामिल रहे।


रिपोर्ट:- स्नेह कुशवाहा