पराली जलायी तो सख़्त कार्यवाही को रहें तैयार


बरेली/मीरगंज:- इस समय पूरे देश में पराली जलाने को लेकर हाय तौबा मची हुई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन हर हाल करवाने के लिए प्रशासन को कढ़ी मशक्क़त करनी पड़ रही है। इसको लेकर प्रशासन खासा शख़्त है।पराली मामले में ही अभी हाल में ही एक इंस्पेक्टर को लाइनहाजिर किया गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र ने ब्लॉक प्रमुख एवं तहसील के सभी प्रधानों के साथ मीटिंग कर उनको सुप्रीम कोर्ट के आदेश से अवगत कराया। उन्होंने इस आदेश का पालन करने करने की अपील करते हुए कहा कि पराली किसी भी क़ीमत पर नहीं जलनी चाहिये अन्यथा जलाने वाले के विरुद्ध कढ़ी कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की सरकार भी इस समय पराली मामले को लेकर काफी सख़्त नज़र आ रही है।ऐसा माना जा रहा है कि स्मॉग का एक बड़ा कारण पराली का जलाया जाना है।



रिपोर्टर:-स्नेह कुमार कुशवाह