पन्नालाल बने जूनियर शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष


रायबरेली:- रायबरेली के लालगंज से पू0मा0वि0 लालगंज में उत्तर प्रदेषीय जू0हा0स्0 पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का त्रिवर्षीय अधिवेषन/निर्वाचन निर्वाचन अधिकारी उपेन्द्र नाथ बाजपेई व पर्यवेक्षक अंषुमान मिश्र की देखरेख में सकुषल सम्पन्न हुआ। इसमें पन्नालाल पू0मा0वि0 गौरारुपई को पांचवी बार निर्विरोध ब्लाक अध्यक्ष व संदीप कुमार यादव पू0मा0वि0 उतरागौरी को निर्विरोध पहली बार ब्लाक मंत्री चुना गया। सम्बोधित करते हुए समर बहादुर सिंह जिलाध्यक्ष व मुकुन्द सिंह ब्लाक अध्यक्ष ऊंचाहार ने कहा कि चुनाव संगठन की शक्ति होती है और षिक्षकों की समस्याओं के लिए कार्यकारिणी के सदस्यों को संघर्ष के लिए कहा। कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों में अमरनाथ उपाध्यक्ष(पु0), रत्ना त्रिवेदी उपाध्यक्ष(म0), मो0 शरीफ व सुरेष कुमार संयुक्त मंत्री, कृष्ण कुमार कोषाध्यक्ष, मनोज कुमार यादव लेखाकार व अभिषेक कुमार पाल आडीटर निर्विरोध निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष ने ने सम्बोधित किया और कहा कि षिक्षकों की समस्याओं के लिए हमेषा संघर्ष करता रहूंगा। उ0प्र0 प्राथमिक षिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि चुनाव संगठन का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र यादव व ब्लाक मंत्री अजय बाबू पाण्डेय ने कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों के बधाई दी और षिक्षकों की समस्याओं के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया व सभी षिक्षकों का आभार प्रकट किया। सोसाइटी सरेनी के डायरेक्टर जितेन्द्र पटेल ने सभी का अभिवादन किया और कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई दी। शेखर यादव ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को बधाई दी और संघर्ष के लिए हमेषा तैयार रहने के लिए कहा। चुनाव में ब्लाक के षिक्षक व षिक्षिकाओं में मुख्य रुप से जिला उपाध्यक्ष उत्तम सोनी, षिव प्रसाद अवस्थी, दयाराम, राजेन्द्र यादव, हीरालाल, हरिओम, अटेवा ब्लाक संयोजक डलमऊ प्रकाष चन्द्र, राजेष यादव, ओम प्रकाष यादव, शिवशंकर, विजय शंकर यादव, प्रभारी जिला व्यायाम षिक्षक विनोद कुमार, राम दुलारे, विजय बहादुर, अषोक कुमार त्रिपाठी, राजेष कुमार, राम गोपाल, प्रदीप कुमार, बनवारी लाल, राजाराम, विजय चौधरी, बाल गोविन्द, राम आसरे, दया शंकर, सरिता सिंह, कुमकुम चोरसिया, नीतू वर्मा, अर्चना रानी पाण्डेय, सरला मौर्या, सारिका, संगीता कुमारी आदि उपस्थित रहे।




रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई