NH2 पर हाईवे पर टैम्पू और मोटरसाइकिल की टक्कर, पाँच घायल


इटावा:- जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हाईवे पर धौलपुर खेडा के फलाईओवर पर टैम्पू और आपस में भीड गई जिसमें  महिला पुरूष व बच्चे सहित 5 घायलो को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पर भर्ती कराया बाद में गंभीर हालत देखते हुये सैफई पीजीआई रेफर कर दिया। 


विवरण के अनुसार बुधवार की दोपहर जसवंतनगर की ओर से सवारी भरकर जा रहे एक टेम्पू जैसे ही धौलपुर खेडा फलाईओवर व्रिज पहुॅचा तभी मीठेपुर की ओर से तेजी से आ रही टेम्पू में घुस गये जिसमें बाइक सवार बाबा और नाती तथा टैम्प में बैठे मां बेटे व पिता सहित 5 लोग वुरी तरह जख्मी हो गये सूचना मिलते ही धरवार चौकी इंचार्ज कामता प्रसाद ने अपने साथ उपनिरीक्षक जयनारायण ने अपनी गाडी से  घायलो को अपनी जीप में बिठाकर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में पहुॅचाया इस घटना में 5 लोग घायल हुये जिनके नाम लवकुश उम्र 9 वर्ष पुत्र नरेन्द्र कुमार तथा उसकी मां संगीता देवी पत्नी नरेन्द्र कुमार उम्र 38 वर्ष तथा उसका पति नरेन्द्र उम्र 45 वर्ष निवासी गण नगला खुसाल तथा आशाराम उम्र 75 वर्ष पुत्र नाथूराम तथा उसका नाती आशीष उर्फ गोलू उम्र 18 वर्ष पुत्र सर्वेष कुमार निवासीगण बलरई वुरी तरह जख्मी हो गये बाइक सवार हेलमेट नही लगाये यातायात माह के दौरान भी हेल्मेट नहीं लगाए थे जिससे उनके सिर में चोट लगी है। सामदायिक स्वास्थय केन्द्र की गाडी गंभीर रूप से घायलो को सैफई पीजीआई रैफर करके भर्ती कराया है।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक