मुज़फ्फरनगर: 25 जोड़ो का रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ विवाह


मुज़फ्फरनगर:- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मुज़फ्फरनगर जनपद के क़स्बा चरथावल में स्थित श्रंगार वाटिका में 25 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ जिसमें 19 हिन्दू और 6 मुस्लिम जोड़ों की शादी सम्पन्न हुई वधु को योजना के तहत 35 हजार रुपये का चेक व 15 हजार से अधिक का सामान विदाई के समय दिया  गया एडीओ राजेन्द्र सिंह प्रधानों व समस्त सचिवों ने वर व वधु को शादी प्रमाण पत्र, चेक व अन्य सामान वितरित किया गया।


दरअसल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद, निराश्रित/निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या व महिलाओं के विवाह हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की गयी है जिसके अंतर्गत चरथावल के श्रंगार वाटिका में  25 जोड़ो का विवाह उनके रीति रिवाजों के तहत सम्पन्न कराया गया जिसमें 19 हिन्दू और 6 मुस्लिम जोड़ों की शादी सम्पन्न हुई वर एंव वधु को योजना के तहत 35 हजार रुपये का चेक व 15 हजार से अधिक का सामान विदाई के समय दिया गया, ग्राम प्रधान कंवरपाल, मोहन, प्रमुख प्रतिनिधि रवि पुण्डीर सहित उपस्थित ग्राम प्रधानों व समस्त सचिवों ने वर व वधु को शादी प्रमाण पत्र, चेक व अन्य सामान वितरित किया गया।


मुज़फ्फरनगर ब्यूरो: डॉ0 कुमार पँवार