बरेली:- ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तथा इसकी सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एवं रिसर्च फाउंडेशन माउंट आबू का चौपला के पास स्थित रेलवे मनोरंजन सदन में दो दिवसीय शिविर लगेगा। शिविर की थीम अलविदा डायबिटीज आइए मिलकर भारत को मधुमेह मुक्त बनाएं होगी। मनोरंजन सदन में हुई प्रेस वार्ता में ब्रम्हाकुमारी पार्वती ने बताया कि शिविर 30 नवंबर व 1 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे शाम को 4 बजे से 7 बजे तक लगेगा। डायबिटीज विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीमंत कुमार साहू स्वस्थ जीवन शैली, मेडिटेशन, एक्सरसाइज, व्यसनमुक्ति, नियमित चेकअप, संतुलित खान-पान के बारे में बताएंगे। इस दौरान रजनी देवी, रवि, मोहन,अनुराग आदि मौजूद रहे।।
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव