इटावा:- जसवंतनगर में पुलिस द्वारा मानवता सर्मशार करने का मामला देखने को मिला जब एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। मृतक को एक नेशनल हाईवे के एक पिकअप लोडर में जानवरो की तरह लादकर उसे पोस्टमार्टम के लिए ले गये घायलो का इलाज सैफई पीजीआई में चल रहा है जिसमे से एक की हालत गंभीर बताई गई है
जनपद फिरोजाबाद थाना रसूलपुर के शांती नगर निवासी मृतक प्रेम पाल सिंह उम्र 25 वर्ष पुत्र स्व.अशोक कुमार अपने अन्य दो साथी टीकम सिंह कुशवाह व पुत्र लक्ष्मण सिंह व सोनू शंखवार पुत्र अशोक के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राम धनुआ में किसी समारोह में शामिल होने फिरोजाबाद से हाइवे पर जा रहे थे वे सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे ग्राम झबरापुरा पूजा होटल समीप अज्ञात वाहन की चपेट आकर एक गड्ढे में गिर गए जिसमें 25 वर्षीय प्रेम पाल सिंह की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य दोंनो साथी बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें गम्भीर अवस्था मे उपचार हेतु सैफई पीजीआई भेजा गया व मृतक को पोस्टमार्टम हेतु पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया हे
बताते है कि मृतक को पुलिस ने एक लोडर में जानवरो की तरह इटावा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया यह घटना पुलिस के लिए सर्मशार करने वाली है उन्होने मानवता के सभी हदो को तोड दिया। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि बाइक सवार हेलमेट नही पहने थे उनके चेहरे तथा सिर पर ही चोट थी अगर हेलमेट पहले तो जिंदगी बच सकती थी तथा घायल भी नही होते उन्होने बताया जो लोडर मे शव गये है उसकी उनको जानकारी नही है।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक