मानवता की मिसाल बने बैंक शाखा प्रबन्धक, लौटाया रुपयों व जरूरी कागजातों का बैग


इटावा:- जसवंतनगर नगर के हाइवे आगरा मार्ग पर स्थिति एसबीआई की शाखा में गिरा रुपयों से भरा बैग खाताधारक तक पहुंचाकर मैनेजर ने ईमानदारी का परिचय दिया। मौजूद अन्य लोगो ने भी मैनेजमेंट के कार्य की सराहना की है।


एसबीआई की जसवंतनगर शाखा में मैनेजर के पद पर तैनात राजवीर सिंह यादव बैंक परिषर में आए तो उनकी नजर मेज पर पड़े बैग पर पड़ी तो उन्होंने बैग को खोलकर देखा तो उसमें रुपयों की नगदी सहित कुछ जरूरी कागजात रखे हुए थे उन्होंने बैग धारक की पड़ताल बाद बुलाकर नकदी व सामान समेत बैग वापस कर दिया। खोए हुए पैसों को वापस पाकर महिला खुशी से झूम उठी। महिला ग्राम दुर्गापुरा जसवंतनगर ने बताया कि वह बैंक से पैसे लेने के बाद पैसे इत्यादि सामान बैग में रख दिया। लेकिन उस का थैला बैंक में ही मेज पर रह गया था।


बैंक शाखा प्रबंधक ने रुपयों से भरा  कुर्सी पर बैग दिखा और पास कोई और न होने पर आशंका हुई कि कोई उस थैले को भूलवश छोड़ गया होगा। उन्होंने पड़ताल कर महिला को बैग सौपाया। महिला को बैग में जितने रुपए थे उतने ही मिले।





रिपोर्टर:- सुबोध पाठक