मा0 सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या का फैसला आ जाने के बाद क्षेत्र में हिंदू तथा मुस्लिम संगठनो के लोगो ने एक सुर में न्यायालय के फैसले पर अपनी मोहर लगाई


इटावा/जसवंतनगरः- मा0 सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या का फैसला आ जाने के बाद क्षेत्र में हिंदू तथा मुस्लिम संगठनो के लोगो ने एक सुर में न्यायालय के फैसले पर अपनी मोहर लगाई किसी भी प्रकार का आपसी मतभेद नही दिखाई दिया हिंदू व मुसिलम समाज के लोग एक साथ बैठे दिखाई दिये पुलिस की चाक चौकंद व्यवस्था के चलते चारो तरफ शांति दिखाई दी। इसके लिए पुलिस पूरे समय दौडती रही तथा पैदल गस्त किया।


शनिवार की सुबह से ही लोग अयोध्या फैसले को लेकर टीवी तथा अपने मोबाइलो पर टकटकी लगाये रहे इसके अलावा अपर जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव तथा अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम महेश कुमार अत्री के निर्देशन में मंदिरो तथा लधुपुरा, फक्कडपुरा , कटरा विल्लोचियान, कसाईटोला, लोहामंडी जैनमोहल्ला, बस स्टेन्ड, गुलाबबाडी, आदि मोहल्लो में पुलिसबल लगाया गया था अधिकारी स्वयं भी पैदल गस्त करते दिखाई दिये वे मोहल्लो मे शांतिव्यवस्था कायम रखने की बात कहते रहे पुलिस ने कही भी दूकानो तथा बाजारो मे ज्यादा लोगो को एक साथ खडे नही होने दिया और वे अपील करते रहे कि एक साथ खडे न हो अपना सामान खरीद कर अपने घर जाये। उपजिलाधिकारी ज्योत्सनाबंधु तथा क्षेत्राधिकारी उत्तम सिंह ने एक टीम बना रखी है जो समय समय पर विभिन्न मोहल्लो के चक्कर लगा रहे थे। 


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक