लॉयन सफारी की टिकट दरें बहुत मंहगी, कम करें: शिवपाल


रायनगर में किया महाराज की मूर्ति का अनावरण


प्रधानाचार्यों में लगी शिवपाल के स्वागत की होड़


इटावा:- इटावा की लॉयन सफारी आम जनता के लिए खोलने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने जहाँ खुशी व्यक्त की है, वहीं इसे देखने के लिए निर्धारित की गई मंहंगी टिकट दरों पर रोष प्रगट करते कहा है कि इन मंहगी दरों के कारण गरीब और आम आदमी इस लायन सफारी को देखने से वंचित ही रहेगा। ये दरें नाजायज हैं। जिन्हें  सरकार और लायन सफारी शीघ्र संसोधित करे और टिकिट दरें 10रुपये या ज्यादा से ज्यादा 25 रुपये करे।


श्री यादव यहां अपने ग्रह क्षेत्र के ग्राम रायनगर में स्थित मुलायम सिंह इंटर कालेज में कालेज के संस्थापक प्रधानाचार्य और माध्यमिक शिक्षा सेवा आयोग के पुअर सदस्य स्व0 महाराज सिंह यादव की मूर्ति के अनावरण के कार्यक्रम के अवसर पर संबोधित कर रहे थे।


उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट लॉयन सफारी है, उनका सपना था कि गरीब लोग जो बडे शहरो मे जाकर लॉन सफारी का मजा नही ले पाते, उनको इटावा में ही लॉन सफारी देखने का अवसर पर मिले ।घोषित दरें गरीबो के साथ छलावा है।          


उन्होने आगे कहा कि आज विधानसभा में संविधान दिवस के उपर बहस की जानी थी, मगर उन्होने क्षेत्र को बरीयता देते हुये यहां अनावरण कार्यक्रम में आये।


उन्होने कहा कि इस संस्था के संस्थापक स्व0 महाराज सिंह यादव मेरे तो अभिभावक जैसे थे। उन्होने इस क्षेत्र मे शिक्षा की अलख जगाई। उन्होने कॉलेज का शैक्षिक स्तर सदैव उंचा रखा। 


उन्होने कहा कि मृत्यु के बाद जिस व्यक्ति को याद किया जाता है, वह महान होता है। उन्होने स्वर्गीय के बताए रास्ते पर अक्षरशः चलने के लिए उनके दोनो पुत्र प्रधानाचार्य अनुज प्रताप सिंह व शिक्षक नेता अनिलप्रताप सिंह को  बधाई दी। 


उन्होने आगे कहा कि गुरूओ तथा अपने से बडे लोगो का हमेशा सम्मान होना चाहिए, जो लोग सम्मान नही करते उनके बच्चे उनका सम्मान नही करते है। उन्होने विश्वास दिलाया कि इस संस्था को मेरी जब भी जरूरत होंगी, वह तन मन धन से सदैव सहयोग करेंगे। 


इस मौके पर मौजूद विधायक महाराज गंज अमनमणि त्रिपाठी ने कहा कि इस पिछले क्षेत्र मे यह विद्यालय जिस प्रकार शिक्षित कर विकास के रास्ते पर आगे वढ रहा है, वह बडी बात है। उन्होने आगे कहा कि जब देश विकास के रास्ते पर आगे बढ रहा है तब फिरकापरस्त ताकते देश को आगे नही बढने दे रही है ।लोगो को उनसे सचैत रहना चाहिए।


इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, सहित प्रधानाचार्य अनुज प्रताप सिंह, राष्ट्रपति पुरुस्कृत प्रधानचार्य राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनीलयादव, ख्यातिप्राप्त कवि कमलेश शर्मा, विजय प्रताप सिंह, दाउदयाल धनगर,कृष्णमुरारी यादव, उमेश यादव आदि ने भी सम्बोधित कर स्व.महाराज सिंह को श्रद्धांजलि दी। 


अन्य उपस्थित लोगो मे प्रधानाचार्य के के कनोजिया, अनिल तोमर, सचिन यादव, करतार सिंह, मुन्ना लाल, आदि मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व दर्जाराज्यमंत्री विश्राम सिंह यादव ने की। इस कॉलेज के प्रधानाचार्य और स्वर्गीय के पुत्र अनुजप्रताप सिंह यादव ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह अपने पिता के इस शैक्षिक संस्थान में उनकी मूर्ति तले ठीक वैसे ही काम करेंगे, जैसा भरत ने राम की गैरमौजूदगी में अयोध्या चलाई थी। उनके इस कथन से सब की आंखे भर आयीं।


कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरुस्कृत डा पदम सिंह पदम् ने किया। 



रिपोर्टर:- सुबोध पाठक