क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत का हुआ स्थानांतरण, इंद्रपाल बने नए सीओ


रायबरेली:- रायबरेली के लालगंज में अपने सरल स्वभाव लेकिन अपराधियों पर पैनी नजर रखने के लिए चर्चित क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम का स्थानांतरण मुरादाबाद हो गया। उनके स्थान पर मुरादाबाद में तैनात रहे क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह को लालगंज का नया क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। श्रीगौतम लगभग एक साल तक लालगंज में तैनात रहे। इस दौरान उनके नेतृत्व में अपराधियों व अपराध पर लगाम लगी थी। नगर में लगने वाला दशहरा व कार्तिक पूर्णिमा मेला मेला रहा हो चाहे चेहल्लुम व बारावफात का जुलूस सभी त्यौहार शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराए गए। हजारों लीटर शराब बनाने के लिए रखा केमिकल, खाली बोतलें, रैपर बरामद करने के साथ ही कई मामलों में कड़ी कार्रवाई कराने के लिए वह चर्चा में रहे। अधिवक्ताओं के कड़े विरोध के बाद भी उन्होंने दूरदर्शन से खाली हुए भवन का सुंदरीकरण कराकर क्षेत्राधिकारी कार्यालय स्थानांतरित कराया। उनके सरल व हंसमुख स्वभाव का ही कारण था कि अधिवक्ताओं ने लम्बे चले अपने धरना प्रदर्शन के दौरान कभी सीओ का विरोध नही किया। दीपावली पर्व पर उन्होंने अवैध रूप से भंडारित पटाखों के कई गोदाम सील कराए थे। उनके स्थानांतरण पर पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने भी उनके बेहतर कार्यकाल के लिए सम्मानित करते हुए विदाई दी है। नगर में भी अल्पसंख्यक समुदाय ने उनको सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया था लेकिन रिलीव हो जाने के चलते वह कार्यक्रम में सम्मिलित नही हो सके।


रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई