क्षेत्र में चोरों का जबरदस्त आतंक, एक ही रात में आधा दर्जन जगहों पर चोरी की घटनाओ को दिया अंजाम


रायबरेली:- लालगंज रायबरेली, कोतवाली क्षेत्र में चोरों का जबरदस्त आतंक है। चोर ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हैं। बावजूद इसके पुलिस किसी एक भी चोरी की घटना का खुलासा करने में नाकाम है। बुधवार की बीती रात चोरों ने ताबड़तोड़ आधा दर्जन जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया ।सभी जगह पुलिस ने निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने नमूने एकत्र किए। चोरी की पहली घटना पूरे नोखे राय मजरे बेहटा कला गांव में घटी जहां के रहने वाले राकेश सिंह उर्फ बबलू सिंह के घर छत के रास्ते घुसे चोरों ने कमरों में रखे बक्से व अटैचियां गायब कर दी। चोर बख्शे आदि घर से कुछ दूर स्थित अरहर के खेत में उठा ले गए वहां बक्सों के ताले तोड़कर उनमें रखी 3000 की नकदी समेत लगभग दो लाख रुपए कीमत के मंगलसूत्र, झुमकी, पायल आदि जेवर गायब कर दिए।दूसरी घटना नीलेश सिंह पुत्र जय सिंह के घर घटी।जहां चोरों ने मंगलसूत्र, अंगूठी, पायल आदि लगभग एक लाख रुपए कीमत के आभूषण गायब किए हैं। इसी प्रकार संतोष सिंह पुत्र बेचू सिंह के घर चोरों ने घटना को अंजाम दिया वहां से भी चोर एक लाख रुपए कीमत के आभूषण चोरी कर ले गए हैं। कस्बे के बृजेंद्र नगर मोहल्ले में स्थित दुर्गेश कुमार सोनी की बैटरी की दुकान में चोरों ने जैक लगाकर शटर को तोड़ दिया और अंदर रखी बैटरी और इनवर्टर उठा ले गए। इनके यहां लगभग 60000 कीमत का नुकसान हुआ है। लखनऊ रोड पर रेलवे फाटक के निकट रहने वाले दुर्गेश कुमार सोनी की दुकान में चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पहले भी चोर कई बार इनकी दुकान के ताले तोड़ चुके हैं। ठीक इसी दुकान से सटी कुम्हड़ौरा निवासी शिवेंद्र बहादुर सिंह की दुकान का भी चोरों ने ताला तोड़ा। यहां चोरों ने अलमारियों के भी ताले तोड़े लेकिन अलमारियों में कीमती सामान मिलने पर उनकी कुर्सी उठा ले गए। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जरूरी नमूने एकत्र किए हैं। इसी प्रकार रघुनाथगंज मंदिर खजूर गांव निवासी पिंटू गोड़िया पुत्र कैलाश गुड़िया के घर के कमरे में बंद ही चार बकरियों को चोर खोले गए चोरी गई बकरियों की कीमत लगभग बीस हजार रुपये बताई गई है। कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि पूरा कला गांव में हुई चोरी की घटनाओं का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि बीती 5 अक्टूबर को इसी गांव के रहने वाले चंद्रभान सिंह के घर घुसे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। लेकिन खटपट की आवाज सुनकर चंद्रभान के पुत्र अनिल की नींद खुल गई थी। अनिल ने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया था जिस पर चोरों ने उन्हें गोली मार दी थी। इसी गांव में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य लाला समेत तीन अन्य घरों में भी चोरी हो चुकी है गांव के ही भैरवनाथ मंदिर का घंटे भी चोर खोले गए थे लेकिन किसी एक घटना का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है।





रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई