किसानो ने अपनी समस्याओ को लेकर मंडी समिति जसवंतनगर के सचिव को सौपा ज्ञापन


इटावा:- किसान सभा जसवंतनगर के तत्वावधान में किसानो ने अपनी समस्याओ को लेकर मंडी समिति जसवंतनगर के सचिव को एक ज्ञापन सौपा जिसमें उन्होने सब्जी उत्पादक किसानो के उनके उतपादन पर कोई कटौती न की जाये मंडी आढती पल्लेदारी के नाम पर लूट मचा रहे है उसे रोका जाये तथा पराली को ठिकाने लगाने के लिए किसानो को 100 रूपये प्रति कुंटल दर से प्रोत्साहन राशी किसानो को देने की मांग की गई


जिला कोषाध्यक्ष विशम्वर सिंह बर्मा ने बताया कि मौजूदा सरकारो द्वारा कृषि संकट वढाया जा रहा है कभी बिजली क ेनाम पर कभी पराली जलाने के नाम पर किसानो के साथ जास्ती की जा रही है जबकि सर्वोच्चय न्यायालय ने यह स्पष्ट निर्देश दिये है कि पराली को ठिकाने लगाने के लिए 100 रूपये प्रतिकुटल प्रोत्साहन राशि दी जाये रबी फसल की तेयारी के लिए पलावा करने के लिए नहरो मे पानी की व्यवस्था की जाये बताते हे कि इस समय नहरे सूखी पडी है उन्होने कहा कि मंडी समिति जसवंतनगर मे सब्जी उत्पादक किसानो से मंडी आढती उनके उत्पादन पर एक कुंटल 10 किलो एवं पल्लेदारी के नाम पर 2 किलो कुल 12 किलो अधिक कटौती कर खले आम लूटा जा रहा है इसी प्रकार 40 किलो उत्पाद पर 44 किलो की तोल की  जा रही है इसके प्रतिरोध मे किसान सभा के तत्वावधान मे यह ज्ञापन सचिव को सौपा ज्ञापन देने वालो मे सतीश शाक्य, विनोद कुमार, दीनदयाल, बिनीत कुमार, धनीराम, राममोहन, ब्रजेष कुमार, बबलू, रामेश, सुरेष, प्रेमशंकर, मुकेश चन्द्र, सोनू अनुज, सदन सिंह, गोरेलाल, आकाश कुमार, अरिंवद कुमार, कमलेश, हरगोविंद, आदि थें




रिपोर्टर:- सुबोध पाठक