केवलानंद में तकनीकी एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यशाला सम्पन्न


इटावा:- सेंट केवलानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल भरथना भैंसाई रोड गीता बिहार, इटावा में आज दो दिवसीय विज्ञान एवं वन्यजीव संरक्षण कार्यशाला के प्रथम सत्र में आईआईटी से जुड़े ड्रीम एडवांस समूह के वर्कशॉप हेड सौरभ यादव ने आज ऐरोमॉडलिंग की कार्यशाला में विद्यालय के कई छात्र छात्राओं को ड्रोन बनाना सिखाया साथ ही उसके विभिन्न सर्किट जोड़ना एवं उसके सिद्धांत को विस्तार से बताया। जिससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे जिन्होंने कभी ड्रोन को छुआ भी नही था आज उन्होंने अपना बना ड्रोन देखा तो उन्हें देखकर ऐसा लगा कि उनकी परिकल्पना को ही नये पंख मिल गए हो।


साथ ही कार्यशाला के द्वितीय सत्र में संस्था ओशन के महासचिव व सर्प मित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं को उनके ग्रामीण क्षेत्र व वहाँ की पर्यावरण संरक्षण की महत्वता व उनकी जिज्ञासा को देखते हुये सर्प पहचान, संरक्षण व उनके पुनर्वास विषय पर एक विशेष व्याख्यान दिया। जिसमें सभी बच्चो ने आस पास पाये जाने वाले किसी भी सर्प को न मारने व सर्प मित्र बनने की भी शपथ भी ली। डॉ त्रिपाठी ने विषधारी व विषहीन प्रजाति के सर्पों को फ़िल्म द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया। एवं अचानक सर्प दंश से बचाव के उपाय भी बच्चो को बताये।


डायरेक्टर प्रियंका सिंह ने कहा कि, ऐसे कार्यक्रमो से बच्चो का मानसिक विकास होता है एवं बच्चों में नई चीजें सीखने व आगे बढ़ने की भावना भी जागृत होती है।


प्रधानाचार्या अल्पना केसरवानी ने कहा कि दौनो कार्यशाला के माध्यम से बच्चो ने बहुत ही अनोखी तकनीकी व वन्यजीव संरक्षण की सारगर्भित जानकारी हासिल की जो कि, जो इन सभी बच्चों के आने वाले भविष्य में बेहद ही काम आयेगी में कार्यशाला आयोजित करने आये विशेषज्ञों की हार्दिक आभारी हूँ।


कार्यक्रम में प्रबंधक रोहन सिंह, डायरेक्टर श्रीमती प्रियंका सिंह, प्रधानाचार्या अल्पना केसरवानी सुचि वर्मा, सुप्रिया, गोविंद, सुखवीर, वर्षा गुप्ता, टोनी, शिवकांत मौजूद रहे।


इटावा ब्यूरो:- डॉ आशीष त्रिपाठी