कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए अधिकारियों ने दिए निर्देश, किया गंगाघाट गेंगासो का निरीक्षण


रायबरेली:- जनपद रायबरेली के लालगंज में कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान के लिए आने वाले स्नानार्थियों को कोई समस्या न हो इसके लिए अधिकारियों ने मंथन किया। उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी व क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने गेंगासो समेत रालपुर व शिवपुरी गंगाघाटों का निरीक्षण किया। गेंगासो गंगा घाट पर गोताखोरों को पानी में कुदवाकर गहराई नपवाई। उसी के अनुसार पानी में बेरीकेटिंग कराने के निर्देश दिए ताकि स्नानार्थी गहरे पानी में न जाने पाए। घाट पर गड्ढ़ों को पटवाने के निर्देश देते हुए कटे फटे घाट को ठीक कर सीढि़यां का रूप दिया गया। गंगाजी में दस नावें गेंगासो घाट पर लगाई गई हैं जबकि दो-दो नावे शिवपुरी व रालपुर घाट पर लगाई गई हैं। गोताखोरों को स्नान के समय तक नावे न छोड़ने का निर्देष दिया गया है। खंडविकास अधिकारी नीरज श्रीवास्तव से अधिकारियों ने गंगाजी में खड़े स्टीमर को दुरूस्त कराने के निर्देश दिए हैं।  घाट पर बेतरतीब लगने वाली प्रसाद की दुकानों को एक सीध में निर्धारित स्थान पर लगवाने के भी अधिकारियों ने निर्देश दिए। घाट को पालीथिन मुक्त रखने व साफ सफाई को लेकर भी अधिकारियों ने निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में मंदिर परिसर में हवन पूजन करने में जुटे स्वामी उमेश जी महाराज ने भी घाट के सुंदरीकरण को लेकर जनसहयोग से कार्य प्रारंभ कराया है। कार्तिक पूर्णिमा पर जहां 51 हजार दीपों से घाट को सजाया जाएगा वहीं गंगा जी में सवा लाख दीप प्रवाहित किए जाएंगे। इतना ही नही भक्ति पूर्ण भजनों के माध्यम से पूरे परिसर को भक्तिमय किया जाएगा।


रिपोर्टर:- अभिषेक बाजपेयी