कान्हा गौशाला में गायों की मौत के मामले में कई अधिकारी फंसे


अलीगढ़:- अलीगढ़ खैर नगर पालिका द्वारा उदय घड़ी में संचालित कान्हा गौशाला में गोवंशों की मौत के मामले में चेयरमैन खैर व अधिशासी अधिकारी अपने ही जाल में फंस गए हैं एसडीएम खैर के नेतृत्व  वाली टीम की जांच में खुलासा हुआ है कि 4 गोवंश की मौत भूख से तड़प तड़प कर हुई थी। कमिश्नर के आदेश पर डीएम ने चेयरमैन और ईओ को घटना के लिए जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेज दी है। पूरे मामले पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि कान्हा गौशाला के संचालन और वहां रह रहे गोवंश के चारा पानी आदि की जिम्मेदारी खैर नगर पालिका प्रशासन की थी उन्होंने अपने कर्तव्य का भली-भांति निर्वहन नहीं किया ऊपर से गलत बयानी कर सभी को गुमराह करने की कोशिश की, इस मामले में चेयरमैन एवं ईओ की जिम्मेदारी मानते हुए उनके खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेज दी है।


रिपोर्टर:- लक्ष्मन सिंह राघव