जिलाधिकारी की गाड़ी के आगे लेटने का किया प्रयास - जाने कारण


मुजफ्फरनगर:- मुजफ्फरनगर जनपद के थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम बधाई कला में उस समय हंगामा हो गया जब जिलाधिकारी के काफिले के कारण स्कूल से निकलते समय एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी कुमारी सेल्वा जे  की गाड़ी के आगे लेटने का प्रयास किया आनन फानन में पुलिसकर्मियों ने उक्त युवक को हटाया।


दरअसल जिलाधिकारी कुमारी सेल्वा जे का मुजफ्फरनगर जनपद के विकासखंड चरथावल के ग्राम बधाई कला में जनसमस्याएं सुनने का कार्यक्रम था कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद जैसे ही जिलाधिकारी  का काफिला स्कूल से बाहर निकलने लगा तो उसी समय अचानक चलती गाड़ी के आगे एक व्यक्ति आ गया और गाड़ी के आगे लेटकर जिलाधिकारी की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया इसके बाद जिलाधिकारी की खिड़की पर भी हंगामा किया आनन फानन में पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए उस व्यक्ति को गाड़ी के आगे से हटाया जिससे मौके पर हंगामा खड़ा हो गया थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने उस युवक को फटकार  लगाते हुए कार्यवाही की चेतावनी दी पीड़ित युवक ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके घर के बाहर कूड़े का ढेर लगा है जिससे उसके बच्चे बीमार हो रहे है।जिसको हटवाने के लिए उसने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था जिलाधिकारी  ने सचिव को निरीक्षण के लिए बोला था जिससे सचिव मौके पर नही आया इसी कारण वह  जिलाधिकारी को यह गंदगी दिखाना चाहता था इसी कारण उसने अपने परिवार के साथ उनकी गाड़ी के आगे आने का प्रयास किया। 


रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पवार