जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधानदिवस का आयोजन


इटावा/जसवंतनगरः- तहसील में आयोजित सपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी जेबी सिंह ने वहां मौजूद जिले के अधिकारियो से कहा कि जिस विभाग की शिकायत का निस्ताकरण नही हुआ है वे अपूर्ण है उन्हे जल्द से जल्द पूर्ण करे उन्होने खासतोर से डीएसओ तथा डीपीआरओ के यहा शिकायतो की अधिकता है तथा उनका निपटारा नही हुआ है उन्हे निर्देश दिया कि वे शिकायतो को शून्य पर लेकर आये तहसील दिवस में कुल 65 शिकायते मौके पर आई किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नही हुआ। सवसे ज्यादा शिकायते जमीन पर कब्जो तथा आवासो से सबंधित आई।


विवरण के अनुसार ग्राम नगला तौर के नेतराम पुत्र रामचरन ओझा तथा दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणो ने प्रार्थनापत्र दिया कि जसवंतनगर इटावा को अपने घर से इधर उधर जाने में परेशानी होती है रास्ता बहुत खराब है लगभग 700 मीटर लम्बा खरंजा बनवाने की अपील की हे ग्रामीणो का कहना था कि रास्ता पक्का कर ब्रहमाणी मार्ग से जोड दिया जाये। भाजपा के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द्र गुप्ता ने ब्लाको पर सह-समन्वयको को कार्यमुक्त करने तथा विद्यालय के भवनो में अनाधिक्रति रूप से  निवास कर रहे लोगो से मकान खाली करवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। नगला गिरधारी के रमेश चन्द्र पुत्र रामस्वरूप अन्य एक दर्जन से ज्यादा ग्रमीणा ने शौचालय का पैसा दिलवाने की मांग की उनका कहना था प्रधान के कहने से शौचालय बना लिये थे और उनका लिस्ट में नाम भी था मगर प्रधान व सचिव उनकी चैक नही दे रहे है ग्राम नगला रामसुदंर के गुलाब सिंह पुत्र पोप सिंह जिन्होने शिकायत की कि उनकी क्रय सुदा भ्ूमि के उपर दवंगो ने कब्जा कर रखा हैं। ग्राम नगला सलहदी के प्रधान शक्ती सिंह तथा ग्रामीणो ने शिकायत की कि अधूरा पडे सार्वजनिक रास्ते पर दवंगो ने आवास बना लिये है। ग्राम खेडा बुजुर्ग में जवाहर लाल नेहरू माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक साधना सिंह तथा मंत्री संजय सिंह ने शिकायत की कि विद्यालय के प्रशासनिक भवन पर दवंगो ने अबैध कब्जा कर लिया है जिसे शीघ्र खाली कराया जाये।


ग्राम ककरई के नरेश चन्द्र पुत्र श्रीराम ने प्रार्थी ने बाजरा की फसल बोई थी उसे दवंगो ने काट लिया है। अनीता देवी पत्नी रामनरेश निवासी परसौआ ने शिकायत की कि मोजा भैसान में प्रार्थिनी व उसके परिजन खातेदार है उनकी भूमि पर विपक्षी गांव के ही जगत राम जवरन गुंडागर्दी के बल पर कब्जा किये हुये है। ग्राम महलई के प्रभात कुमार पुत्र विशमभर दुवे ने शिकायत की कि सरकारी तालाव से ग्राम प्रधान एवं उसके परिजनो का कब्जा है उसे शीघ्र हटाया जाये। आलमपुर नरिया की ममता देवी पत्नी कन्हैयालाल ने शिकायत की कि उसकी पुत्री खूशवू के साथ विपक्षीगणे द्वारा एक राय होकर मारपीट की गई हे उसे न्याय दिलाया जाये उसने नयाय दिलने की गुहार लगाइ्र। ग्राम नगला भिखन के कुलदीप कुमार शाक्य ने प्रार्थनापत्र दिया कि ग्राम पंचायत के मजरो ने मच्छरो की बजह से लोग बीमार पड रहे हे उसमें शीघ्र छिडकाव करने की मांग की इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजागणपति आर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोश कुमार मिश्रा, उपजिलाधिकारी ज्योत्सावधू, आदि जिले के अधिकारी मौजूद थे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक