जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बड़े ही धूमधाम से निकला जुलूस


अलीगढ़:- अलीगढ़ टप्पल कस्वे के मोहल्ला ऊपर कोट से 12 रबी उल अव्वल के मौके पर जश्ने ईद उल मिलादुन्नबी का जुलूस निकला जो कच्ची चौपाल, बाबा दौलत शाह,मोहल्ला गंज व सोतीपाड़ा होता हुआ ऊपर कोट स्तिथ मदरसा में समाप्त हुआ, बाद में मदरसा में फ़ातिहा खाना का भी प्रोग्राम कारी निजामुद्दीन के नेतृत्व में हुआ।


जुलूस में सैकड़ों की तादाद में लोग शरीक हुए और जुलूस प्रशासन की  निगरानी में रहा और बड़े ही  प्यार से  सभी ने एक दूसरे को गले से लगाया जुलूस में तकरीर और नज़्म के साथ नारे लगाए और पूरे कस्वे में अमन का पैगाम देते हुए वापस ऊपरकोट बाबा मकदूम शाह दरगाह आया जुलूस में कारी निजामुद्दीन, हाफ़िज़ हारून, मौलाना अजीजुर्रहमान, मौलाना नुरुद्दीन, हाफ़िज़ गनी, दिलशाद पत्रकार, ठाकुर खुर्शीद खां, रहीस ठेकेदार, हाजी डॉक्टरयामीन खां, सुल्तान सिद्दीकी आदी जुलूस में मौजूद रहे।


मेला मोहर्रम इंतजामिया कमैटी के जर्नल सेकेट्री दिलशाद अली खाँन ने इस मुबारक मौके पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और उन्होंने राम जन्म भूमि के बारे में यह भी कहा कि आज आमद ए मुस्तफा है और कल हिंदुस्तान के अंदर लोग जिस मसले को लेकर काफी चिंतित थे अल्लाह रब्बुल इज्जत ने आमद ए मुस्तफा के मौके पर उसका फैसला करवा दिया जोकि बहुत ही अच्छा फैसला है जिससे किसी को कोई एतराज नहीं है और उन्होंने जनता से यह भी अपील की कि मुसलमान भाई अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए सहयोग करें और साथ ही साथ हिंदू भाइयों से भी अपील की कि वह मस्जिद बनाने में सहयोग करें और सभी भाई मुद्दत से चली आ रही गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखें।


रिपोटर:- लक्ष्मण सिंह राघव खैर