जसवंतनगर कोतवाली में पुलिस ने मनाया पुलिस झंडा दिवस


इटावा:- जसवंतनगर में 23 नवम्बर 1952 उत्तर प्रदेश पुलिस का एक ऐतिहासिक दिन है जब भारत के प्रथम प्रधानमंत्री  द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को 'पुलिस कलर' (ध्वज) प्रदान किया गया था। इस दौरान पुलिस कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि यह ध्वज जहां हमारे चरित्र को दर्शाता है वहीं हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक भी है।


जिससे हमने देश सेवा एवं लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य व कर्तव्य परायणता से अप्रतिम योगदान दिया है, यह ध्वज हमारे लिए प्रेरणादाई है तथा इस ध्वज के फहराने मात्र से हम सभी में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। प्रभारी निरीक्षक  ने अपने अधीनस्थों को यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस का यह ध्वज हमें पुलिस धर्म को निभाने की प्रेरणा देता है किस प्रकार हम सद्जनों की रक्षा एवं दुष्टता का नाश करने हेतु वर्दीधारण करते हैं। हमारे अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप ही हमें यह ध्वज प्रदान किया गया है जो हम सबके लिए गर्व की बात है उ.प्र. पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है जिसे पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है। इस अवसर पर कोतवाली में ध्वजारोहण व सलामी के उपरान्त प्रभारी ने सभी पुलिसकर्मियों द्वारा जनसेवा एवं राष्ट्रसेवा में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी को इस गौरवशाली दिन के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।



रिपोर्टर:- सुबोध पाठक