इटावा:- लम्बे इंतजार के बाद आज सफारी पार्क को एक समारोह के बाद जनता व पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। प्रदेश सरकार के वन मंत्री दारासिंह चैहान व अनसूचित जाति आयोग के चैयरमैन और इटावा सांसद डा. रामशंकर कठेरिया ने एक समारोह में लायन ब्रीडिंग सेंटर एवं मल्टीपल सफ़ारी पार्क के ईको पर्यटन परिसर का लोकार्पण किया।
सफारी पार्क के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए प्रदेश सरकार के वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने और सांसद रामशंकर कठेरिया ने सफारी पार्क बनाने की पहल करने के लिये मुलायम सिंह यादव को और अखिलेश यादव को शानदार सफारी पार्क का निर्माण करने के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि अच्छे कामो की सराहना होनी चाहिये। वन मंत्री ने कहा कि पहले इटावा खूंखार डांकुयो के नाम से जाना जाता था लेकिन अब पूरी दुनिया भर में सफारी पार्क के नाम से जाना जाएगा। इटावा लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने सफारी खुलवाने के लिए कड़े प्रयास किये जिससे ईको पर्यटन परिसर का आज लोकार्पण पूरा हो सका।
इस मौके पर सदर विधायक सरिता भदौरिया, भर्थना विधायक सावित्री कठेरिया, जिलाधिकारी जेबी सिंह, एसएसपी सन्तोष मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट शुक्ला, एसपी क्राइम महेश अत्रि, सीओ सिटी चन्द्रपाल, सीओ चकरनगर एस एन वैभव पाण्डेय, निदेशक लायन सफारी वीके सिंह, उप निदेशक सुरेश चंद्र राजपूत, डॉ. निर्मल चन्द्र बाजपेई प्रधानाचार्य राजकीय आश्रम पद्धति विधयालय कांधनी, भाजपा नेता प्रशांत राव चौबे, मनीष यादव पतरे, अन्नू गुप्ता, अमित तिवारी मानू, करन सिंह राजपूत सहित वन विभाग के कई बडे अफसर मौजूद रहे।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक