जनता कालेज में तकनीकी एवं वन्यजीव संरक्षण कार्यशाला प्रारम्भ


इटावा:- जनता कालेज बकेवर इटावा में आज दो दिवसीय तकनीकी एवं वन्यजीव संरक्षण कार्यशाला के प्रथम दिवस में संस्था ओशन के महासचिव पर्यावरणविद व सर्प मित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं को उनके ग्रामीण क्षेत्र व वहाँ की जैवविविधता संरक्षण एवं प्रकृति में सर्पो के महत्व को देखते हुये सर्प पहचान, संरक्षण व पुनर्वास विषय पर एक विशेष व्याख्यान "लेक्चर ऑफ लाइफ़" दिया। जिसमें सभी छात्र ने आस पास पाये जाने वाले किसी भी सर्प को न मारने व सर्प मित्र बनने की भी शपथ भी ली। डॉ त्रिपाठी ने विषधारी व विषहीन प्रजाति के सभी सामान्य व बिग फोर सर्पों को प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को दिखाया। एवं अचानक से होने वाले सर्प दंश से बचाव व उपचार के प्राथमिक उपाय भी बताये। प्राचार्या द्वारा सर्प मित्र डॉ त्रिपाठी को महाविद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।


कार्यशाला के द्वितीय सत्र में आईआईटी से जुड़े ड्रीम एडवांस समूह के वर्कशॉप हेड सौरभ यादव व विकास सिंह ने बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स की कार्यशाला में विद्यालय के कई छात्र छात्राओं को विभिन्न सर्किट व नैनो सर्किट की जानकारी दी, साथ ही उसके सिद्धांत व मेकेनिक्स को विस्तार से बताया। आज की कार्यशाला में छात्र छात्राये अपने बीच विभिन्न आईआईटियन को पाकर बेहद ही खुश दिखाई दिये उन्होंने रोबोटिक्स व इलेक्ट्रॉनिक्स की बारीकियां सीखी व नये प्रोजेक्ट बनाये।


नवनियुक्त प्राचार्य डॉ नलिनी शुक्ला ने कहा की आज की इस विशेष कार्यशाला में आये विषय विशेषज्ञों की हार्दिक आभारी हूँ मुझे आशा है कि, आज की विज्ञान व वन्यजीव संरक्षण की इस विशेष कार्यशाला के माध्यम से बच्चो ने बहुत ही अनोखी रोबोटिक्स तकनीकी व जैवविविधता सरंक्षण की जानकारी हासिल की है जो कि, जो इन सभी बच्चों के आने वाले भविष्य में बेहद ही लाभप्रद होगी। उन्होंने बताया कि, जो छात्र या छात्रा कल होने वाली ऐरोमोडलिंग की विशेष वर्कशॉप में अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हो वे कल सुबह भी वर्कशॉप से पहले करा सकते है कल होने वाली कार्यशाला के विशेषज्ञ आईआईटी दिल्ली से आ रहे है। आज की इस कार्यशाला में डॉ इंदुबाला मिश्रा, जंतुविज्ञान विभाग प्रभारी डॉ ललित गुप्ता भौतिक विज्ञान विभाग से डॉ प्रकाश दुबे, डॉ धर्मेंद्र कुमार व अन्य विभिन विभागों के प्रवक्ताओं में डॉ अत्रि गुप्ता, डॉ योगेश शुक्ला, डॉ राजेश वर्मा, डॉ डीजे मिश्रा, डॉ नवीन अवस्थी, अरविंद चौधरी, सत्यभान, अजीत अग्निहोत्री, अश्वनी मिश्रा, मौजूद रहे।


इटावा ब्यूरो:- डॉ आशीष त्रिपाठी