जाट, गुजर, राजपूत जातियां आपस मे वैवाहिक संबध बनाये नरेश टिकैत


बागपत:- एक बार फिर अंतर्जातीय व प्रेम विवाह पर बालियांन ख़ाप मुखिया और भारतीय किसान यूनियन सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया है बालियान ख़ाप के मुखिया व भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत  बागपत जिले के बड़ौत पहुँचे टिकैत ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रेम-विवाह मंजूरी के फैसले को गलत ठहराते हुए प्रेम विवाह को मंजूरी देने से इनकार किया है और लड़कियों से अपील की है कि वो प्रेम विवाह जैसा कदम ना उठाये और सभी खाप मिल कर ऐसी व्यवस्था बनाये की जाट, गुजर, राजपूत जातियों में परस्पर वैवाहिक संबंध स्थापित हो वही इस दौरान बालियान ख़ाप चौधरी ने जनसंख्या को लेकर कहा कि जाटों की संख्या बढ़ने की बजाय घट रही है इस  और भी ध्यान देने की बात कही नरेश टिकैत ने कहा कि गुजर,जाट,राजपूत जातियों के गोत्र भी मिलते है और रहन सहन भी करीब करीब एक जैसा ही है इसलिए हम लोगो ने इन तीनो जातियों में वैवाहिक संबंध हो इसके लिए विचार विमर्श किया है हमने इस जातीय गठबंधन का नाम भी गुजारा रखा है पहले शब्द से गुजर फिर जाट और फिर राजपूत, खाप मुखिया ने कहा कि यदि सभी खाप सहमत हो जाएंगी तो इस दिशा में कदम उठाए जाएंगे


दरअसल आज बड़ौत क्षेत्र में समाज मे फैल रही कुरीतियों को लेकर एकदिवसीय  अंतरराष्ट्रीय जाट समाज चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज मे फैल रहे नशेखोरी जैसी कुरीतियों से दूर रहने के लिए कहा गया.......


वही इस दौरान मंच से बोलते हुए भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष व बालियान ख़ाप के चौधरी नरेश टिकैत ने अंतरजातीय व प्रेम विवाह पर बोलते सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने से इनकार कर दिया और गलत ठहराया.........


बालियान ख़ाप चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उनसे बेटी की शादी का  हक छीनने का काम किया है जिस लड़कियों को वो पढ़ाते लिखाते है और वो फिर किसी और जाति में जाकर शादी कर ले उससे परिवार की बेइज्जती होती है जो गलत है वही जब माँ -बाप को बेटी को पढ़ाने का हक है तो उसकी शादी का हक भी उन्ही को होना चहिए और वो इसलिए प्रेम विवाह को गलत मानते है और और इसकी मंजूरी नही देते वही उन्होंने लड़कियों से भी अपील की कोई भी ऐसा कदम ना उठाए जिससे परिवार और समाज की बेइज्जती हो मतलब प्रेम विवाह ना करे.........


इतना ही नही नरेश टिकैत ने मंच से बोलते हुए कहा कि जाटों की जनसंख्या लगातर घटती जा रही है जो कि बढ़नी चाहिए थी इसलिए जाटो की घटती जनसँख्या के बारे में भी सोचना चाहिए नरेश टिकैत ने पुराली जलाने के मुद्दे पर किसानों पर मुकदमे दर्ज करने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रदूषण तो बड़ी बड़ी फैक्ट्री फैलाती है उनको बंद करें नही तो यूनियन सरकार से दो दो हाथ करने से भी पीछे नही हटेगी



बागपत ब्यूरो:- विवेक कौशिक