जागा स्वास्थ्य विभाग, रहपुरा जागीर गांव में लगाया स्वास्थ्य शिविर


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के द्वारा गोद लिए गांव रहपुरा जागीर में बुखार से बच्चे की मौत की खबर छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जाग गए और जिसके चलते सीएचसी प्रभारी संचित शर्मा के निर्देश पर रविवार को चिकित्सा शिविर लगाकर 156 मरीजों का चेकअप किया। मलेरिया किट आरडीटी के द्वारा 63 मरीजो का परीक्षण करने पर पांच में मलेरिया के लक्षण मिले। जिनको टीम ने मलेरिया बुखार के रोकथाम की दवा क्लोरोकीन निशुल्क देकर 14 दिन तक खाने की सलाह दी। जबकि करीब एक दर्जन टाइफाइड और डेंगू की संभावना वाले मरीज मिले जिन्हें स्वास्थ्य टीम ने जिला अस्पताल रेफर किया है। रहपुरा जागीर निवासी हरिराम कश्यप के नौ वर्षीय पुत्र कैलाश पिछले काफी समय से बुखार से ग्रस्त था और उसकी मौत हो गई थी। जिसकी जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नींद से जाग उठे। जिसके बाद रविवार को गांव में चिकित्सा शिविर लगाया गया। जहां सीएचसी खिरका से स्वास्थ्य टीम के रूप में फार्मासिस्ट विजय कुमार, लैब असिस्टेन्ट हैलेन्द्र सागर व अभिनव, सुपरवाइजर लीलाधर ने गांव रहपुरा जागीर में करीब 11 बजे पहुंचकर गांव के बीच चौराहे पर स्वास्थ्य कैम्प लगाया। जिसकी सूचना जब ग्रामीणों को हुई तो कुछ ही देर में कैम्प में भीड़ जमा हो गयी।स्वास्थ्य टीम ने करीब 156 मरीज देखे जिनमे से 63 मरीजो का मलेरिया किट आरडीटी के द्वारा चेकअप करने पर पांच मरीज अशोक, गायत्री, सुनीता, नेमचंद जयपाल में मलेरिया के लक्षण पॉजिटिव मिले।जिनको स्वास्थ्य टीम ने मलेरिया रोकथाम की दवा चौदह दिन तक खाने को दी।और लाभ नही होने पर सीएचसी आने की सलाह दी।जबकि टाइफाइड डेंगू आदि के संभावित मरीज रामस्वरूप, फूला देवी, मोहन लाल, ममता, सुमन, ओमवती, प्रीती, साक्षी, मुन्नी आदि करीब एक दर्जन को जिला अस्पताल रेफर किया है। इसके अलावा 12 मरीज खुजली और 8 खांसी अन्य सामान्य मरीजो को भी टीम ने निशुल्क दवा दी।गांव की आशा जयदेवी और पूर्व प्रधान पुत्र गंगासहाय राजपूत ने स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग किया। गंगासहाय राजपूत, विजय कुमार, धनसिंह आदि समेत तमाम ग्रामीणों ने धन्यवाद कहा।


बरेली ब्यूरो:-कपिल यादव