इटावा: तार और क्रास फार्म टूटने से सैकड़ो गाँव पिछले 24 घण्टे से अंधेरे में


इटावा:- जसवन्तनगर के 33 KV की बलरई फीडर को जाने वाली लाईन का सिसहाट गाँव के पास33 हजार का तार टूट जाने के कारण अवर अभियंता जितेन्द्र कुमार लाईन मेनो के साथ मौके पर लाइन सही कराने में जुटे इस लाइन के टूट जाने के कारण बलरई, सिरसाबिबामऊ, जिगोरा फीडर के अंतर्गत नगला तौर, घुरहा, जाखन, सरामई, धरवार, नगला रामसुन्दर, पीहरपुर, अंडावली, कोकावाली, नागरी, महामई, नगला असरोही, आदि सहित सैकड़ों गाँव अँधेरे में रहें खबर लिखे जाने तक  विद्युत आपूर्ति चालू नहीं हो पाई थी है क्योंकि तार के साथ साथ क्रास फार्म भी टूट गए जिस जगह पर तार टूटे और पोल झुके उक्त जगह के पास आलू की फसल खड़ी है और खेतों की फसलों में पानी लगा होने के कारण कार्य करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उक्त जानकारी अवर अभियंता जितेन्द्र कुमार ने दी।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक