इटावा:- बलरई पुलिस ने वंचित एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने पांच लोहे की सरिया के टुकड़े बरामद किए। पकड़े गए शातिर चोर का नाम सौरभ पुत्र राजेश कश्यप निवासी मु.मोड़ कर्मगंज थाना कोतवाली इटावा बताया है। पुलिस उपनिरीक्षक देवी चरण साहू के अनुसार बलरई रेलवे स्टेशन के समीप मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि उसने करीब दो माह पूर्व अपने साथी अमित कश्यप के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से बीबामऊ के पास निर्माणाधीन रेलवे फाटक अंडरपास पुल का कार्य करने वाली कम्पनी से रात के समय सरिया की चोरी की थी। पुलिस ने बताया हैं कि इस मामले में निर्माणाधीन कम्पनी द्वारा चोरी का मामला दर्ज है उसी मामले में अमित को पहले गिरफ्तार कर लिया था और पुलिस वंचित अभियुक्त सौरभ की तलाशी में जुटी हुई थी।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक