इटावा:- जसवन्तनगर में दिनांक 14 नवंबर को चाचा नेहरू का जन्मदिन बड़े ही उल्लास में वातावरण में मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष के लिए एक विषय वस्तु के अनुसार कराया गया।
एक ही विद्यालय परिसर में सुंदर सुंदर परियां ,सुपरमैन,स्पाइडर मैन , अलादीन का चिराग और हमारे आदर्श विषय पर आधारित वेशभूषा में मोदी जी भगत सिंह, चीफ जस्टिस,सचिन तेंदुलकर के रोल में सुसज्जित छात्र/ छात्राएं विशेष छटा बिखेरते नजर आ रहे थे।
बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अरुण दुबे जी ने छात्रों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और चाचा नेहरू के कर्तव्य पर प्रकाश डालते हुए उन्हें बताया कि नेहरू जी ने आजादी के पश्चात बच्चों और युवाओं के लिए विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं का प्रारंभ किया और देश को आधुनिक बनाने में अहम भूमिका निभाई उन्हें बच्चों से बेहद प्यार था इसलिए उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में पूरा देश 14 नवंबर को मनाता है।
इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन रीना दवे ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामना देते हुए उन्हें जीवन पथ पर अग्रसर होने के लिए क्या-क्या करना चाहिए जिससे वह अपनी मंजिल पर आसानी से पहुंच सकें इस पर प्रकाश डाला। विद्यालय की प्रधानाचार्य कविता दुबे ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रथम द्वितीय आये बच्चों को मैडल पहनकर सम्मानित किया व उन्हें बाल दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक